चोरों ने की ईमानदारी की पेशकस, गैरेज में बनने आई वाहन की चार नये टायर के एवज में लगाई पुरानी टायर, थाने में हुई अज्ञात चोर के खिलाफ हुई शिकायत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

चोरों ने की ईमानदारी की पेशकस, गैरेज में बनने आई वाहन की चार नये टायर के एवज में लगाई पुरानी टायर, थाने में हुई अज्ञात चोर के खिलाफ हुई शिकायत

चोरों ने की ईमानदारी की पेशकस, गैरेज में बनने आई वाहन की चार नये टायर के एवज में लगाई पुरानी टायर, थाने में हुई अज्ञात चोर के खिलाफ हुई शिकायत




विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। नगर में इन दिनों शहर में  चोरी करने वाला गिरोह बेहद सक्रिय है। आये दिन हो रही चोरी से आमजन काफी परेशान है। वहीं पुलिस के गश्ती एवम कार्रवाई पर भी कई सवाल उठने लगी है। कुछ दिन पूर्व इंडस के टावर से लाखों की बैटरी चोरी मामले में नामजद जगेश्वर लाल यादव की गिरफ्तारी आजतक नही हो पाई है,एक व्यक्ति मुकेश को गिरफ्तार कर पुलिस अपना इतिश्री कर ली है।  सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामला हाईप्रोफाइल होने की वजह से गिरफ्तारी न होने पर पुलिसिया कार्रवाई पर भी कई सवाल खड़े हो रहे है। 


वही बीती रात जशपुर रोड गुरुकुल कॉलेज के पास सड़क के किनारे गैरेज में बनने आई खड़ी गाड़ी के टायर चोरी होने की घटना सामने आई हैं। चोरों ने खड़ी गाड़ी के चारो टायर चोरी किए गये हैं। ऐसा नही की उसके बदले पत्थर डालकर भग गये हो बाकायदा ईमानदारी पेश करते हुवे नये टायर के एवज में तीन पुराने टायर लगाकर उक्त वाहन में लगे नये टायर ले उड़े। वाहन बनाने वाले गैरेज के मिस्त्री रामकुमार कुजूर ने बताया कि कुंवर यादव की महिन्द्रा की जायलो वाहन क्रमांक सीजी 10एफ9919 जो कि कल बनने के लिए आई थी रात लगभग 2 से 3 बजे दरमियान अज्ञात लोगों ने गाड़ी की चारों टायर निकालकर उसके एवज में 3 पुराने टायर लगा कर ले गये है। वही हड़बड़ी में अपना जेक भी छोड़कर चले गये है। चोरी की एफआईआर पत्थलगांव थाने में दर्ज कराई गई है। वही शिकायत के बाद पत्थलगांव पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगाल कर आगे की कार्रवाई करने की बात लर रही है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom