देश सेवा करने की थी तैयारी, परन्तु इस कृत्य की वजह से पहुंच गया जेल, नशे में चूर दो भाईयों ने कर दिया युवक को अधमरा इलाज के दौरान मौत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम जोराडोल में तीन दिन पहले शराब के नशे में हुवे विवाद में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक पत्थलगांव थाना क्षेत्र के जोराडोल निवासी प्रदीप मांझी है। पत्थलगांव पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले दो सगे भाइयों को गिरफ्तार के जेल भेजने की तैयारी कर ली है।
घटना के संबंध में पुलिस ने बताया है कि रात 9 बजे लगभग बलराम बंजारा 24 वर्ष एवम कृष्णा बंजारा 21 वर्ष पिता बसन्त बंजारा निवासी जोराडोल दुकान के सामने बैठे थे तभी प्रदीप मांझी आया और बात करते करते उनके बीच बताबाती एवम धक्का मुक्की होने लगा तभी वहां खड़े अन्य लोंगो के द्वारा उस वक़्त उन्हें समझाकर घर भेज दिया गया। थोड़ी देर पश्चात प्रदीप दोबारा वहां आ गया तभी दोनो भाई एवम प्रदीप के बीच बात बढ़ते बढ़ते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस घटना में इसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया, और प्रदीप के सर पर गम्भीर चोट आ गई, उसे घायल अवस्था मे पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे अम्बिकापुर भेज दिया गया, यहां के इलाज के दौरान प्रदीप मांझी की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि कृष्णा आर्मी में अपना दमखम लगा चुका है कुछ दिनों में इसके परिणाम भी आने को है पर अब इस प्रकार के कृत्य से हम स्वम् परेशान है, हम सोच भी नही सकते कि ये ऐसा कर सकता था। बहरहाल पत्थलगांव पुलिस दोनो भाइयों को हिरासत में लेकर भादवि 302,34 के तहत जेल भेजने की तैयारी कर ली है।