पत्थलगांव में चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित, व्यापारिक समस्या एव जीएसटी से संबंधित विषय पर हुई चर्चा

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव में चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित, व्यापारिक समस्या एव जीएसटी से संबंधित विषय पर हुई चर्चा




विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। 20 मई शनिवार को पत्थलगांव में चैंबर ऑफ कॉमर्स के तत्वावधान में एक बैठक आयोजित की गई। चेंबर ऑफ़ कामर्स के पदाधिकारी एव स्थानीय व्यपारियो और चार्टड एकाउंट की व्यापारिक समस्या एव जीएसटी से संबंधित विषय पर बैठक आयोजित की गयी। जिसमें चेंबर ऑफ़ कामर्स पत्थलगांव के अध्यक्ष अमित अग्रवाल भी शामिल हुए। 2 घंटे चली बैठक में सीए, व्यापारी और अधिकारियों के आपसी सामंजस्य स्थापित करने पर‌ जोर दिया गया एवं बहुत सारी भ्रांतियों का निदान किया गया। अन्य विषय की चर्चा हेतु बात रखी गई, जिसमें पेनाल्टी से राहत मिलती है।इस दौरान अग्रवाल सभा संरक्षक रामलाल अग्रवाल,प्रयागराज अग्रवाल,सुंदर अग्रवाल, सीए अनुशील गुप्ता,आकाश अग्रवाल, नितेश अग्रवाल,वरिष्ठ एकाउंटेट कुंदन शर्मा,मनीष अग्रवाल लैलूंगा,राम स्वरूप अग्रवाल,राजू सिमरन टायर,तुसार अग्रवाल, अमन अग्रवाल,नवीन अग्रवाल,पंकज गुप्ता,दीपक अग्रवाल,देवेश अग्रवाल,विकास दुबे,राहुल अग्रवाल,अभिषेक अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,ईश्वर अग्रवाल,ऋतिक अग्रवाल,कल्लू राम अग्रवाल,बल्ले ,मुरारी अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,पम्मू ,सतीश अग्रवाल, गज्जू,अंकुश अग्रवाल,विनय अग्रवाल,अंकुर गर्ग,आलोक अग्रवाल , रूबल भाटिया समेत अन्य व्यवसाई उपस्थित थे। इस मौके पर व्यापारियों से चर्चा करते हुवे चार्टड एकाउंटेड अनुशिल गुप्ता ने बताया कि इस बैठक के माध्यम से व्यापारियों की एकजुटता सामने आएगी यह एकजुटता निश्चित तौर पर आपको और हम सभी के संबंध को आगे बढ़ाएगी,उन्होंने कहा की कोई भी जीएसटी पंजीकृत व्यवसाई जीएटी को हल्के में न ले, 16 मई 2023 से विभाग का डोर टू डोर जीएसटी सर्वे का पखवाड़ा चलने वाला है, जिसमे फर्जी जीएसटी रजिस्ट्रेशन की जांच होनी है। श्री गुप्ता ने सभी को सतर्क किया की जीएसटी नंबर लेकर फर्जी बिल इनपुट क्रेडिट आदि का फर्जीवाड़ा न हो,सभी पंजीकृत व्यवसाई अनिवार्य रूप से साइन बोर्ड जीएसटी नंबर सहित प्रतिष्ठान के सामने लगवाए, बिक्री खरीद का रजिस्टर जरूर रखे, जीएसटी रजिस्ट्रेशन की कापी भी जरूर रखे,समय में रिटर्न फाइल करे, व्यापारी के समस्त गोदाम का जीएसटी रजिस्ट्रेशन में उल्लेख होना आवश्यक है, सीए आकाश अग्रवाल व नितेश अग्रवाल ने बताया की जीएसटी को लेकर सबसे ज्यादा भ्रांतियां सोशल मीडिया से फैलती है हमे सावधान रहने की जरूरत है। लैलूंगा के व्यवसायी मनीष अग्रवाल ने कहा की हम सभी को समय के साथ अपडेट होने की जरूरत है, वर्तमान दौर में व्यापारियों को संगठित रहने की जरूरत है हम संगठित रहेंगे तो हमारी बात सुनी जाएगी।नवीन गर्ग ने कहा की चेंबर ऑफ कामर्स सदेव व्यापारियों के हित को लेकर खड़ा है।इस दौरान उपस्थित अतिथियों का चेंबर ऑफ कामर्स के सदस्य ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom