पत्थलगांव शहर के नजदीक nh-43 नागरिकों के लिए बना जी का जंजाल, 5 से 6 सालों में भी नही बनी एक से दो किलोमीटर की सड़क

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव शहर के नजदीक nh-43 नागरिकों के लिए बना जी का जंजाल, 5 से 6 सालों में भी नही बनी एक से दो किलोमीटर की सड़क

 पत्थलगांव शहर के नजदीक nh-43 नागरिकों के लिए बना जी का जंजाल, 5 से 6 सालों में भी नही बनी एक से दो किलोमीटर की सड़क 



 


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव शहर के नजदीक nh-43 सड़क जो पूरन तालाब से लेकर एसडीएम ऑफिस तक की सड़क एवम कदम घाट से बीटीआई चौक तक कि सड़क नागरिकों के लिए सिरदर्द साबित हो रही हैं जिस सड़क के निर्माण को लगभग 5 6  साल से ज्यादा समय होने को हो चुका है किंतु 1 से 2  किलोमीटर की सड़क का नहीं बनना प्रशासन के साथ ठेकेदार की मनमानी को भी दर्शाता है जहां सड़क को नागरिकों के लिए चलने योग्य भी नहीं बनाया गया है सड़क के आजू बाजू रहने वाले नागरिकों का घर से निकलना दुश्वार हो चुका है सड़क पर उड़ रहा धूल का गुबार नागरिकों को बीमारियों का न्योता दे रहा है कई बार नागरिकों ने सड़क की जर्जर स्थिति को देखते हुए प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं ।प्रशासन में बैठे अधिकारी केवल आश्वासन का झुनझुना पकड़ा  नागरिकों को बेवकूफ बनाने में तुले हुए हैं इस सड़क से होकर प्रतिदिन पत्थलगांव के एसडीएम से लेकर उच्चाधिकारी भी गुजरते हैं किंतु इस सड़क का नहीं बनना आखिर वजह क्या हो सकती है सोचनीय पहलू है?? इस सड़क के लिए नागरिकों ने पूर्व में पदस्थ जिले के दो कलेक्टरों द्वारा सप्ताह भर में बन जाने का आश्वासन दिया था किंतु उनके स्थानांतरण के बाद सड़क की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है ।अब देखना यह है कि जशपुर जिले के संवेदनशील कलेक्टर रवि मित्तल जसपुर रोड की पूरन तालाब से लेकर एसडीएम ऑफिस तक की सड़क को कब नागरिकों के चलने योग्य बनाने में सफल होते हैं या यूं ही नागरिक इस 1 से 2 किलोमीटर की सड़क पर अपना दम निकालते रहेंगे??

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom