जोगपाल पब्लिक स्कूल में सीबीएसई 2023 के 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम रहा शतप्रतिशत,बच्चों की इस उपलब्धि पर संचालक एवम प्राचार्य ने दी बधाई
पत्थलगांव। सी.बी.एस.ई जोगपाल पब्लिक स्कूल,दसवीं एवम बारवी बोर्ड का परिणाम परिणाम घोषित किया गया। जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव के विद्यार्थियों का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा। 10वी एवम 12वी बोर्ड के सभी विद्यार्थियों ने अच्छा प्रदर्शन किया । इसी क्रम में 10वी बोर्ड में विद्यालय में प्रथम स्थान पर शिवांश अग्रवाल 84.8 प्रतिशत (पिता श्री शिव शंकर अग्रवाल ,माता श्रीमती संतोष अग्रवाल )द्वितीय स्थान पर इशांत राठिया 77.4 प्रतिशत (पिता श्री गजानन राठिया माता श्रीमती विनीता राठिया )तृतीय स्थान पर संस्कृति सिंगल 76 प्रतिशत (पिता श्री मनोज कुमार सिंघल माता श्रीमती सरिता सिंघल) रहे ।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं के रिजल्ट में जोगपाल पब्लिक स्कूल के टॉपर्स में आदित्य अग्रवाल ने (96.4%)पिता श्री मोनू अग्रवाल, माता श्रीमती रश्मि अग्रवाल प्रथम स्थान पर , चंचला पाठक (83.4%)पिता श्री मनोज पाठक, माता श्रीमती मधु पाठक द्वितीय स्थान पर और राशि अग्रवाल (76.2%)पिता श्री मनोज अग्रवाल, माता श्रीमती संध्या अग्रवाल तृतीय स्थान पर रहे। विद्यालय के संचालक सरनजीत सिंह भाटिया प्रिंसिपल जे.मेहर और शिक्षकों ने बच्चों को बधाई दी और उनके लक्ष्य को पाने के लिए शुभकामनाएं दी।