चलती स्कूटी सवार महिला के ऊपर बन्दर ने लगाई छलांग, अनबैलेंस हुई स्कूटी, हादसे में स्कूटी सवार महिला की हुई मौत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
धमतरी।धमतरी जिले में एक चलती स्कूटी पर बंदर ने छलांग लगाई । बंदर के छलांग लगाने से स्कूटी सवार महिला स्कूटी से अपना बैलेंस खो दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई।
धमतरी पुलिस ने बताया कि हटकेशर की रहने वाली सुनीता प्रकाश उम्र लगभग (55) वर्ष गोपालपुरी गांव के सब सेंटर में नर्स के पद पर पदस्थ थीं। शुक्रवार की दोपहर सुनीता अपने स्कूटी से वापस घर लौट रही थीं तभी यह हादसा हुआ।
दरअसल, बीच रास्ते में ही रायपुर रोड पर अचानक एक बंदर आकर सुनीता की स्कूटी पर छलांग लगा दी। बंदर के हमले के बाद नर्स नीचे सड़क पर गिर गईं। इस हादसे में उनके सिर पर गंभीर चोट आई। इस दुर्घटना के बाद सुनीता प्रकाश को तत्काल 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने सुनीता प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा आगे की कार्रवाई में जुट गई है।