पत्थलगांव इंडस कंपनी के टावर से लाखों की 24 नग बैटरी चोरी के मामले में एक आरोपीत युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एयरटेल इंजीनियर अब तक फरार
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव इंडस कंपनी के टावर से 24 नग बैटरी चोरी के मामले पर कलस्टर इंचार्ज हरिओम मिश्रा ने पत्थलगांव थाने में 6 .5 .2023 को चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मिश्रा ने टावर कंपनी में टेक्नीशियन के पद पर पदस्थ अंकित तिवारी द्वारा 24 नग बैटरी को चोरी होने की बात बताई थी जिसके बाद कलस्टर इंचार्ज मिश्रा द्वारा थाने में नामजद f.i.r. एयरटेल कंपनी के इंजीनियर एवं अन्य दो लोगों के ऊपर किया गया था पुलिस ने मामला कायम कर फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी ।पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज में वाहन क्रमांक सीजी 14 एमबी 4671 बोलेरो से बैटरी चोरी कर ले जाते दिखाई दी गई थी जिसके बाद आज बोलेरो को जप्त किया गया एवं बोलेरो के वाहन चालक के द्वारा बताए अनुसार बैटरी हाटी एयरटेल टावर से जप्त किया गया एवं आज फरार आरोपी मुकेश सिदार पिता पुरन सिदार निवासी बालकपोंड़ी को पकड़ा गया एवं पुलिस कार्यवाही कर जेल भेजा गया ।पत्थलगांव थानेदार भास्कर शर्मा ने बताया कि जल्द ही मामले से फरार आरोपीत इंजीनियर को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।