विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर/कुनकुरी । अपने घर कुनकुरी से रनपुर अपने रिश्तेदार के घर जाने बाइक से निकला युवक सड़क हादसे का शिकार हो गया। बाइक सवार जैसे ही कुरकुंगा के पास पहुंचा था, तभी बारात जाने वाली सामने से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 13 एजे 1339 ने बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे बाइक के टुकड़े टुकड़े हो गये, वहीं इस घटना में युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उक्त घटना कुनकुरी व नारायणपुर थाना के बीच की बताई जा रही है। बतौया जा रहा है कि मृतक लोढा अम्बा गाव का रहने वाला है और वह सुबह सुबह अपने रिश्तेदार के यहॉ रनपुर जा रहा था। बहरहाल पुलिस घटना स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया एवम आगे कार्रवाई में जुट गई है।





