निर्माणाधीन एनएच 43 राहगीरों के लिये बना दुखदाई, आये दिन सड़कों पर धंस जा रहे भारी वाहनों के पहिये, आगे भारी बारिश में बन सकता सर दर्द

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

निर्माणाधीन एनएच 43 राहगीरों के लिये बना दुखदाई, आये दिन सड़कों पर धंस जा रहे भारी वाहनों के पहिये, आगे भारी बारिश में बन सकता सर दर्द

निर्माणाधीन एनएच 43 राहगीरों के लिये बना दुखदाई, आये दिन सड़कों पर धंस जा रहे भारी वाहनों के पहिये, आगे भारी बारिश में बन सकता सर दर्द



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव के आसपास सहित कुनकुरी तक कि निर्माणाधीन एनएच 43 में जगह-जगह काम चल रहा है। कहीं सड़क तो कहीं पुल-पुलिया बन रहे हैं। निर्माण के कारण आए दिन भारी वाहन फंस रहे हैं। वैसे तो अभी देखा जाये तो बरसात के मौसम का अभी शुरुआती दौर है, आगे के दिनों में भारी बारिश के समय माजरा देखने लायक होगा। नगरवासियों एवम खासकर राहगीरों को हमेशा इस परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। 

पूरन तालाब से लेकर तहसील कार्यालय तक एवम कदम घाट से करमीटिकरा बन रही एनएच पर सड़क दुखदाई बनकर रह गई है। आज पालीडीह से समीप एनएच पर सड़क किनारे आज 2 से 3 भारी वाहन मिट्टी में धंस गया। इससे भारी वाहन एक ओर झुक गया, और चालकों को इस भारी ट्रकों को निकलवाने में हाइड्रा की मदद लेनी पड़ी। वहीं धरमजयगढ़ की स्टेट हाइवे भी निर्माणाधीन है इस तरफ भी वही हाल बना हुआ है। पत्थलगांव वासी बीच मे फंसकर रह गये है। जिन्हें कहीं जाना होता है वे 40 से 50 km की अधिक दूरी तय कर कहीं सुगम रास्ते से जाते है। ऐसा नहीं है कि निर्माण कंपनी द्वारा बीच-बीच में सड़कों पर गिट्टी नहीं डाला जा रहा है परंतु गिट्टी भी कोई कारगर साबित नहीं हो रही है जिसकी वजह से आए दिन इन सड़कों पर भारी वाहन चलने के कारण उनके पहिए जमीन पर धराशाई हो जा रहे हैं। पालीडीह के निवासियों के मुताबिक घर से निकलते ही सड़क पर सीधे कीचड़ में चलना पड़ता है। जिससे लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। उनका कहना है कि बरसात से पहले ही इस सड़क का निर्माण कर दिया जाता या फिर बरसात के बाद निर्माण कार्य करना था। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom