पत्थलगांव क्षेत्र के नट जति के लोगो को समाज की मुख्य धारा में जोडने कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर एसडीएम एवम एसडीओपी ने रोजगार,आवास एवं व्यवसाय के लिये प्राप्त किये 40 आवेदन

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव क्षेत्र के नट जति के लोगो को समाज की मुख्य धारा में जोडने कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर एसडीएम एवम एसडीओपी ने रोजगार,आवास एवं व्यवसाय के लिये प्राप्त किये 40 आवेदन

पत्थलगांव क्षेत्र के नट जति के लोगो को समाज की मुख्य धारा में जोडने कलेक्टर व एसपी के निर्देश पर एसडीएम एवम एसडीओपी ने रोजगार,आवास एवं व्यवसाय के लिये प्राप्त किये 40 आवेदन



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। जिले के पत्थलगांव तहसील क्षेत्र नट समाज के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने को लेकर कलेक्टर एसपी  के निर्देश पर आज एसडीएम कार्यालय में बैंकर्स एवम विभिन्न विभागों के साथ साथ समाज के लोगों के साथ एसडीएम आर एस लाल एवम एसडीओपी हरीश पाटिल ने बैठक लेकर समाज के जरूरत मंद लोगों से कुल 40 आवेदन प्राप्त किए गए। जिसमें रोजगार,आवास एवं व्यवसाय को लेकर आवेदन दिए गए है।

नट जति के लोगो को समाज की मुख्य धारा में जोडने जो सामाजिक एवम आर्थिक दृष्टि से कमजोर है उनके लिये रोजगार के अवसर  देने बैठक रखी गई। इस समाज के लिये शासन की तरफ से क्या किया जा सकता है इस बात पर चर्चा कर 40 आवेदन लगभग प्राप्त हुवे। नट जति जो कि समाज मे चोरी एवम गलत कार्य करने को लेकर हमेशा चर्चित रहते है। उनके अच्छे ढंग से जीवन जीने के लिये उनके द्वारा दिये आवेदन को अलग अलग विभाग को मार्किंग किया गया है, जहां जिसकी योग्यता होगी वहां कार्य दिलवाया जायेगा। एवम जिन्हें प्रधानमंत्री आवास देने एवम रोजगार के लिये लोन की जरूरत होगी उन्हें बैंक के माध्यम से लोन मुहैया कराई जायेगी ताकि उनका जीवन बेहतर हो सके।

समाज के लोगों ने बताया कि उनके द्वारा जिले के अधिकारी एसपी एवम कलेक्टर को आवेदन देकर मांग किये थे कि हमे रोजगार, आवास एवम व्यवसाय उपलब्ध कराई जाये। इस बात को लेकर हमने आवेदन दिया है। 

आज के समय मे नट समुदाय की नई पीढ़ी गांव छोड़ कर शहर आ रही है। उन्हें अपने पूर्वजों की तरह रस्सी पर करतब दिखाना और नाचना-गाना अपमानजनक लगता है। इसलिए समय के साथ उन्होंने मेहनत करना शुरू किया है। नट समाज का शैक्षणिक आर्थिक और सामाजिक स्थिति संतोषजनक नही है। यह समाज अपने हक एवम अधिकार से वंचित है। अब इस समाज को आर्थिक व सामाजिक रूप से सुदृढ़ कर समाज के मुख्य धारा में शामिल करने जिला प्रशासन प्रयासरत हैं। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom