ज़हरीले कोबरा के फुफकार से 50 वर्षीय ग्रामीण की मौत, क्या कोबरा के फुफकार हो सकती है मौत क्या कहते हैं स्नेक एक्सपर्ट पढ़िए पूरी खबर..

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

ज़हरीले कोबरा के फुफकार से 50 वर्षीय ग्रामीण की मौत, क्या कोबरा के फुफकार हो सकती है मौत क्या कहते हैं स्नेक एक्सपर्ट पढ़िए पूरी खबर..

ज़हरीले कोबरा के फुफकार से 50 वर्षीय ग्रामीण की मौत, क्या कोबरा के फुफकार हो सकती है मौत क्या कहते हैं स्नेक एक्सपर्ट पढ़िए पूरी खबर..


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। अपने घर की बाड़ी में निकले 50 वर्षीय रामनाथ कुजूर की जहरीले कोबरा सांप के डसने से मौत हो गयी है, मिली जानकारी के अनुसार कापू थानाक्षेत्र के पाराघाटी निवासी रामनाथ कुजूर देर शाम अपने घर की बाड़ी में टहलने निकला था इसी दौरान उसका पैर ज़हरीले कोबरा साँप के ऊपर आ गया जहां कोबरा साँप ने फुफकार मारते हूए मृतक के पैर को डस लिया, हालांकि मृतक के पैर में साँप के काटने का कोई निशान नजर नहीं आ रहा था हालांकि मृतक ने अपने साथ हुए घटना की जानकारी परिजनों को भी दी लेकिन परिजनों ने भी काटने के कोई निशान नहीं दिखाई देने के कारण घटना को नजरअंदाज कर दिया जिसके बाद मृतक रामनाथ और अन्य परिजनों ने खाना खाया और सोने चले गए लेकिन रात को युवक की हालत गंभीर हो गयी जिसके बाद आनन फानन में मृतक को सिविल अस्पताल पत्थलगांव में दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

स्नेक एक्सपर्ट के मुताबिक बारिश के बाद जहरीले सर्प लगातार निकल रहे हैं, ऐसे में कोबरा के द्वारा अपने मुंह से ज़हर फुफकार के द्वारा भी छोड़ा जाता है और यदि इस दौरान शरीर का कोई भी खुला हिस्सा चाहे वह मुंह, कान, आंख नाक हो या शरीर का कोई भी हिस्सा कटा हुआ हो तो उसमें जहर आसानी से प्रवेश कर जाता है ऐसे मामलों में जानकारी के अभाव के कारण इंसान की मौत हो जाती है, इसीलिए इंसान को सतर्क रहने की आवश्यकता है और ऐसी घटना के बाद सीधे अस्पताल जाकर उपचार कराना चाहिए झाड़फूंक का सहारा नहीं लेना चाहिए।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom