बारिश शुरू पर, अभी तक नहीं हुईं नालियों की सफाई,थोड़ी देर के बारिश में सड़क में जलभराव
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव- मानसून आ गया है प्रतिदिन झमझम बारिश हो रही है, लेकिन नगर पंचायत के निचले बस्तियों में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के क्रम में तैयारी अधूरी की अधूरी तो है ही, शहर से गुजर रहे हाईवे नेशनल हाईवे सड़क किनारे बनी नगर पंचायत की नालियों का भी हाल बुरा है यहां की नालियों में सफाई नहीं होने से नालियां जाम पड़ी हुई है जिसकी वजह से थोड़ी देर की बारिश में बारिश का पानी जलभराव नेशनल हाईवे सड़क पर
तालाब का रूप धारण कर लेती है ।जशपुर रोड समेत नगर के अधिकांश वार्डों की अधिकांश सार्वजनिक नालियां जाम पड़ी हैं। जाम नालियों की साफ सफाई न होने से गलियों में जगह-जगह गंदा पानी के जमा होने से मच्छरों का प्रकोप बढना शुरू हो गया है। विभागीय लापरवाही की स्थिति यह है कि कई नए नाले का टेंडर निकलने के बावजूद अभी तक शुरू ही नहीं किया गया है। जो काम मानसून आने से पूर्व किया जाना अनिवार्य था अब बारिश शुरू होने पर जलजमाव की समस्या के मद्देनजर अभी तक नालों तथा सार्वजनिक नालियों की साफ सफाई का कार्य पूरा तो दूर शुरू भी नहीं किया जा सका है। जबकि नालों की साफ सफाई बरसात आने से पूर्व ही करा ली जाती है। ताकि बरसात के दिनों में नाला नाली ओवर फ्लो न हो।
पत्थलगांव नगर पंचायत में कर्मचारियों की संख्या की अगर बात करे तो यहा काम से अधिक कर्मचारी तैनात है लेकिन अधिकांश कर्मचारी अपनी ड्यूटी की खानापूर्ति करते नजर आते है सुबह दस बजे नगर पंचायत कार्यालय खुलते ही यहा दोपहर बारह बजे तक इक्के दुक्के कर्मचारी ही पहुंचते है, वही प्रधानमन्त्री आवास योजना की स्वीकृति हो या फिर राशन कार्ड बनवाना या फिर विभागीय प्रयोजन हेतु किसी प्रकार की अनापत्ति प्रमाण पात्र लेना हो नगर पंचायत में बगैर लेनदेन कोई भी कागज़ आगे नहीं बढ़ता जिसकी वजह से यहा के कांग्रेस की सत्ताशीन नगर सरकार के के खिलाफ नगर वासियों मे आक्रोश व्याप्त है