आकाशीय गाज की चपेट में आकर दो पहाड़ी कोरवाओं की मौत, घर में छप्पर का काम करने के दौरान गाज गिरने से ससुर बहु की मौत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर/ बगीचा। आकाशीय गाज की चपेट में आकर दो पहाड़ी कोरवाओं की मौत हो गई है। बगीचा थाना प्रभारी प्रदीप सिदार ने बताया कि बताया कि ग्राम पंचायत भितघरा गांव में आज तेज बारिश और आकाशीय बिजली चमक रही थी , इस दौरान पहाड़ी कोरवा रतिया राम पिता फागु 56 वर्ष, एवम उसकी बहु दिनामति 20 वर्ष को अपने चपेट में ले लिया, जिससे उन दोनों की मौके पर मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि ये दोनों उस वक्त अपने घर का छप्पर छाने का काम कर रहे थे, इसी वक़्त पानी चालू हो गया तो वे बारिश से बचने बरामदा में चले गये, तब अचानक आकाशीय बिजली इनके घर मे गिरी और दोनो को अपने चपेट में ले लिया, जिससे इनकी मृत्यु हो गई। इस गाज की चपेट में मृतिका की मा मझनी बाई भी झुलसकर घायल हो गई है। जिसका इलाज बगीचा अस्पताल में जारी है।