घर के पीछे बनवाये डबरी में नहाने के दौरान एक 60 वर्षीय अधेड़ की डूबने से मौत की आशंका, शव को प्राप्त करने जेसीबी की मदद से पानी कम करवाने में जुटी पत्थलगांव पुलिस

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

घर के पीछे बनवाये डबरी में नहाने के दौरान एक 60 वर्षीय अधेड़ की डूबने से मौत की आशंका, शव को प्राप्त करने जेसीबी की मदद से पानी कम करवाने में जुटी पत्थलगांव पुलिस

घर के पीछे बनवाये डबरी में नहाने के दौरान एक 60 वर्षीय अधेड़ की डूबने से मौत की आशंका, शव को प्राप्त करने जेसीबी की मदद से पानी कम करवाने में जुटी पत्थलगांव पुलिस 



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बर्फफैक्ट्री गली वार्ड क्रमांक 3 कोलढोढ़ी में गुरुवार की दोपहर घर के पीछे बनवाये डबरी में नहाने के दौरान एक 60 वर्षीय अधेड़ की डूबने से मौत की आशंका जताई जा रही है। हालांकि अभी तक मृतक का शव नही निकल पाया है, जेसीबी की मदद से पुलिस द्वारा डबरी का बांध काटकर पानी कम करवाया जा रहा है ताकि शव बरामद किया जा सके।

मिली जानकारी के अनुसार कोल ढोढ़ी निवासी स्व चेंय लकड़ा के 60 वर्षीय पुत्र मंगना लकड़ा आज सुबह अपनी पत्नी सुबानो लकड़ा के साथ धान बीज लेने पत्थलगांव गये हुए थे। आने के बाद कुछ देर आराम करने के बाद नहाकर आने की बात कहते हुए घर के पीछे खुदवाये डबरी में आकर नहाने लगा। प्रत्यक्षदर्शी पत्नी के बताए अनुसार डबरी में कूद गया और कुछ देर तक पानी से वापस नही आने पर उनकी पत्नी चीखने चिल्लाने लगी, शोर सुनकर आस पास के लोगों ने आकर डबरी में काफी खोजबीन किया लेकिन शव का अता पता नही चल सका,  हालांकि पत्थलगांव टीआई धीरेन्द्र नाथ दुबे ने बताया कि फोन पर कोलढोढ़ी में किसी व्यक्ति के डूबने की सूचना प्राप्त हुई, सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंच नपं की जेसीबी की मदद से डबरी का पानी कम करवाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि शव के प्राप्त होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल पुलिस शव की बरामदगी में जुटी है ।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom