पत्थलगांव। राज्यों के पुलिसिंग में कसावट लाने कई निरीक्षकों का स्थानांतरण इधर से उधर किया गया है। पत्थलगांव के पूर्व थाना निरीक्षक भास्कर शर्मा दंतेवाड़ा स्थानांतरित किया गया है। वहीं अब इस थाने की कमान अब गांधीनगर अम्बिकापुर थाने से आये निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे संभालेंगे, जो कि 28 जून को आकर पदभार ग्रहण किया है। इस दौरान उन्होंने यह कहा कि अवैध शराब, चोरी, गुंडागर्दी जैसे गतिविधियों पर लगाम लगाने पर कार्य किया जाएगा। और बताया कि उनका ध्यान क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ सामुदायिक पुलिसिंग और अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर रहेगा। आगे कहा कि थानाक्षेत्र वासियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता होगी। वहीं आपराधिक वारदातों में संलिप्त अपराधियों की जानकारियां प्राप्त कर उनपर पैनी नजर रखी जाएगी। बढ़ती चोरी के मामलों पर उन्होंने कहा कि रात्रि गस्त बढ़ाई जाएगी एवम पुराने चोर किस्म के लोगों से पूछताछ तेज की जायेगी। एवम चोरी की घटनाओं को कम करने का प्रयास किया जायेगा। साथ ही थानाक्षेत्रवासियों के साथ पुलिस मित्रवत व्यवहार करेगी एवम अपराधियों को किसी भी स्थिति में बक्सा नहीं जाएगा।
पत्थलगांव थाने की कमान अब संभालेंगे धीरेन्द्र नाथ दुबे, पूर्व में अम्बिकापुर के गाँधीनगर थाने में दे चुके है अपनी सेवा
जून 29, 2023
0
पत्थलगांव थाने की कमान अब संभालेंगे धीरेन्द्र नाथ दुबे, पूर्व में अम्बिकापुर के गाँधीनगर थाने में दे चुके है अपनी सेवा
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव