मामूली बातों को लेकर युवक पर टांगी से जानलेवा हमला, कराया गया अस्पताल में भर्ती

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

मामूली बातों को लेकर युवक पर टांगी से जानलेवा हमला, कराया गया अस्पताल में भर्ती

 मामूली बातों को लेकर युवक पर टांगी से जानलेवा हमला, कराया गया अस्पताल में भर्ती


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत बटुराबहार में रविवार की शाम मामूली बातों को लेकर आरोपी ने एक युवक पर टंगिया से वारकर घायल कर दिया । पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है । मिली जानकारी के अनुसार घरजियाबथान हीरापुर निवासी संतोष भोय पिता लोहार साय उम्र 35 वर्ष रविवार की शाम मकान का खपरा छवाने हेतु मजदूर खोजने गया था. जहां बटुराबहार निवासी लवकुश सिदार के घर के पास जैसे ही पहुंचा की आरोपी लवकुश सिदार ने कहा घर में क्यों घुस रहे हो बोलकर गाली देते हुए  टांगी से संतोष भोय के सर पर हमला कर दिया. जिससे घायल होकर संतोष गिर गया. उसके बाद लवकुश ने टांगी के लकड़ी से संतोष पर हमला करना शुरू कर दिया. ग्रामीणों द्वारा बिच बचाव कर संतोष को पत्थलगांव सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है. जहां उसकी इलाज किया जा रहा है। हमले की वजह का कोई ख़ास कारण सामने नहीं आ सका है माना जा रहा है की उनके मध्य कोई पुरानी रंजिश हो सकती  है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की पतासाजी में जुटी है ।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom