सीजीपीएससी परिणाम में गड़बड़ी के विरोध में एबीवीपी ने विधायक के नाम सौंपा ज्ञापन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लोक सेवा आयोग चयन परीक्षा-2021 के परीक्षा परिणाम में हुई अनियमितता को लेकर प्रदर्शन किया। दर्जनों की संख्या में एकत्रित हुए छात्र जांच की मांग के विरोध में जमकर नारेबाजी किया । जांच की मांग लेकर पत्थलगाँव विधायक रामपुकार सिंह के नाम प्रदेश महामंत्री सह जिला पंचायत सदस्य आरती सिंह को ज्ञापन सौंपा है। अभाविप के जिला संयोजक वीरेंद्र यादव ने कहा कि 11 मई 2023 को छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ। इस घोषित परीक्षा परिणाम के प्रवीण्य सूची के अध्ययन से ज्ञात होता है कि पहला से बीसवां स्थान प्राप्त अधिकांश अभ्यर्थी किसी न किसी अधिकारी व नेता के परिवार से संबंध रखते है। साथ इसमें ऐसे भी नाम है जो सगे भाई-बहन, और पति पत्नी भी है। वही नगर मंत्री आदित्य मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस सूची में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन टॉमन सिंह सोनवानी के दत्तक पुत्र व सगे संबंधियों ने भी स्थान प्राप्त किया है। प्रकरण से स्पष्ट संकेत मिलता है कि लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 के परीक्षा परिणाम में धांधली हुई है। प्रकरण के कारण छत्तीसगढ़ के किसान व आर्थिक तबके से कमजोर परिवार से संबंध रखने वाले अभ्यर्थी के मेहनत पर पानी फेर कर उनके भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है। विषयों को ध्यान में रखकर अभाविप ने मांग किया है कि घोषित परीक्षा परिणाम की उच्चस्तरीय जांच करा कर दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए। इस मौके पर गुलशन पांडेय, अमन गुप्ता, आकाश टांडे, रमेश नेताम, अंशु रजक, आकाश सक्सेना, शंकर यादव, भोजराम ,उपेंद्र राठिया समेत अन्य लोग उपस्थित थे.