अनियंत्रित कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुवे अन्य बाइक को रौंदा, तीन की हालत गम्भीर, ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम, प्रशासन के समझाइश पर खोला गया स्टेट हाइवे

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

अनियंत्रित कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुवे अन्य बाइक को रौंदा, तीन की हालत गम्भीर, ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम, प्रशासन के समझाइश पर खोला गया स्टेट हाइवे

 अनियंत्रित कार बाइक सवार को टक्कर मारते हुवे अन्य बाइक को रौंदा,  तीन की हालत गम्भीर, ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम, प्रशासन के समझाइश पर खोला गया स्टेट हाइवे





विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

जशपुर/ कुनकुरी । कुनकुरी से तपकरा की ओर आ रही एक अनियंत्रित कार ने एक बाइक सवार को टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद चालक ने वहां खड़े कई बाइक को भी अपनी कार ले चपेट में ले लिया। इस घटना में तीन की हालत गम्भीर बताई जा रही है जिनका इलाज कुनकुरी के होलीक्रास में चल रहा है। घटना के बाद ग्रामीणों ने किया स्टेट हाइवे जाम कर दिया था, वहां पहुंचे प्रशासन के समझाइश के बाद स्टेट हाइवे को खोल गया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने कार चालक एवम कार को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाई में जुटी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह लगभग 8 बजे कुनकुरी की और से तेज रफ्तार मारुति सुजुकी स्वीफ्ट डिजायर कार OD23P4751 के चालक जितेन्द्र यादव ने स्टेट हाईवे पर  उत्पात मचाया है ,स्टेट हाइवे के कुंजारा गाँव में कार चालक ने  एक चलती बाइक को ठोकर मारी जिसमें सवार बाइक चालक,उसकी पत्नी व 3 साल का बच्चा घायल हो गए हैं, फिर वहां तीन खड़ी बाइक को ठोकर मार दी। इस घटना में इन तीनो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनका इलाज होलीक्रास हॉस्पिटल में चल रहा है। यह घटना कुनकुरी -लवाकेरा स्टेट हाईवे कुंजारा का है, घटना घटित होने के बाद ग्रामीणों ने स्टॉपर लगवाने के लिए 30 मिनट तक चक्का जाम रखा था, थानाप्रभारी चौहान के  समझाइस  के बाद जाम खोला गया । कार और कार चालक दोनों कुनकुरी पुलिस के कब्जे में हैं। थाना प्रभारी एल. आर. चौहान ने बताया कि इस हादसे में घायल बाइक सवार मानेश्वर साय कुंजारा गांव से 7 किलोमीटर अन्दर पोटकोसेमर गांव के हैं जो परिवार के साथ अपनी दीदी के यहां कोरंगा गांव जा रहा था।घटना में महिला व बच्चे को चोट लगी है जिनका इलाज कुनकुरी हॉलीक्रॉस अस्पताल में चल रहा है। वहीं घटना से लोगों में आक्रोश है। जिसे देखते हुए पुलिस ने सड़क पर स्टॉपर लगा दिया है।


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom