ओडिशा में हुवे 3 ट्रेनों के बीच भीषण टक्कर में 230 से अधिक लोगों की मौत, हज़ारों घायल, कटे शरीर, चीखते चिल्लाते लोग, भारतीय सेना एवम अन्य एजेंसी का रेस्क्यू जारी, हादसे के बाद ओडिशा में 1 दिन का राजकीय शोक घोषित..
ओडिशा के बालासोर में 2 जून शुक्रवार शाम को हुए एक बड़े रेल हादसे ने 233 जिंदगियां निगल लीं है। टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रेन की इंजन मालगाड़ी के ऊपर जा चढ़ी। आज सुबह तक राहत एजेंसियों का बचाव कार्य जारी है, जिसमें वह लगातार ट्रेन की बोगियों से मृत शरीर को निकालने का काम कर रही हैं। हादसे मर मृतकों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होते जा रही है। हादसे के बाद कई ट्रेनें रद्द की जा चुकी है या उनके रूट में बदलाव कर दिया गया है।
सबसे पहले कोरामंडल एक्सप्रेस एवम मालगाड़ी के टकराने की खबर सामने आई बाद में हावड़ा एक्सप्रेस के भी टकराने की बात सामने आई। 3 ट्रेनों के टक्कर में कई बोगी दूसरे पटरियो में पलट गई है। 7 बोगी पूरी तरह से पलट गई एवम 15 बोगी पटरी से उतरी है। इसी बीच राज्य के सीएम नवीन पटनायक ने इस हादसे के बाद राज्य में एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। घटनास्थल पर एनडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, राज्य आपदा बचाव दल और अन्य सहयोगी एजेंसियां मौजूद हैं और वह लगातार राहत और बचाव कार्य कर रही हैं। केंद्रीय रेल मंत्री, ओडिशा मुख्यमंत्री एवम अन्य मंत्री मौके पर पहुंच जायजा ले रहे है।
आज (03.06.2023) शुरू होने वाली ये ट्रेनें रद्द:
- गाड़ी संख्या 08411(बालासोर-भुवनेश्वर)
- गाड़ी संख्या 08415(जलेश्वर -पुरी)
- गाड़ी संख्या 12891(बंगरीपोसी - पुरी)
- गाड़ी संख्या 18021(खड़गपुर-खुर्दा रोड)
- गाड़ी संख्या 08063(खड़गपुर-भद्रक)
- गाड़ी संख्या 22895(हावड़ा - पुरी)
- गाड़ी संख्या 12703(हावड़ा - सिकंदराबाद)
- गाड़ी संख्या 12821(शालीमार - पुरी)
- गाड़ी संख्या 12245(हावड़ा - बेंगलुरु)
- गाड़ी संख्या 08031(बालासोर-भद्रक)
- गाड़ी संख्या 18045(शालीमार-हैदराबाद)
- गाड़ी संख्या 20889(हावड़ा - तिरुपति)
ये ट्रेनें डायवर्ट
- गाड़ी संख्या 12820 (आनंद विहार-भुवनेश्वर) दिनांक 02.06.23 को नेताजी एस.सी. बोस जंक्शन गोमो-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-जारोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट करके चलाई जा रही है.
- गाड़ी संख्या 22812 (नई दिल्ली-भुवनेश्वर) दिनांक 02.06.23 को गोमोह-अनार-चांडिल-चक्रधरपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते डायवर्ट करके चलाई जा रही है.
- गाड़ी संख्या 12876 (आनंद विहार-पुरी) दिनांक 02.06.23 को राजबेरा ब्लॉक हट-बोकारो स्टील सिटी-पुरुलिया-चांडिल-सोंगारी-दंगोआपोसी-जरोली-नयागढ़ के रास्ते डायवर्ट करके चलाई जा रही है.
- गाड़ी संख्या 22612 (न्यू जलपाईगुड़ी - मद्रास) 02.06.23 को शुरू होने वाली यात्रा को आसनसोल - अनारा - चांडिल - सोंगरी - राउरकेला - झारसुगुड़ा - संबलपुर - सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट करके चलाया जा रहा है.
- गाड़ी संख्या 07047 (डिब्रूगढ़-सिकंदराबाद) 02.06.23 को शुरू होने वाली यात्रा भट्टा नगर-खड़गपुर-टाटा नगर-राउरकेला-झारसुगुड़ा-संबलपुर-सिंगापुर रोड के रास्ते डायवर्ट करके चलाया जा रहा है.