अग्रवाल समाज की समाजसेवी सुमन अग्रवाल गरीब बच्चों को दे रही निःशुल्क शिक्षा, अब इनकी मेहनत रंग लाई साक्षी यादव का हुआ संकल्प स्कूल में चयन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव में अग्रवाल समाज के लिए गौरव का विषय है। अग्रवाल समाज की महिला सुमन अग्रवाल पति जितेंद्र अग्रवाल कोरोना समय से गरीब एवम निःशक्त बच्चों को शिक्षा देने का फैसला लिया था। जो कि आज उनकी मेहनत रंग लाते दिखी उनके पढ़ाये बच्चों में एक का संकल्प स्कूल में चयन हो गया जिससे कि स्वम् एवम उनके परिजनों में हर्ष व्याप्त है।
देश में सरकारों ने बच्चों की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूलों में निशुल्क शिक्षा प्रारंभ की है। इसके बावजूद कई गरीब तबके के लोगों के बच्चे आज भी उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते है। उन बच्चों के लिए समाज के कई लोग ऐसे है जो कि उनकी स्थिति को देखते हुवे उन्हें निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ने की कोशिश करते नजर आते है। एक ऐसे ही पत्थलगांव निवासी सुमन अग्रवाल पति जितेन्द्र अग्रवाल जशपुर रोड जो कि गृहणी है एवम कई बच्चों को टिवशन देने का कार्य करती है। कोरोना के दौरान सभी बच्चों को ऑनलाइन क्लास चालू हुवा उसी दौरान कई बच्चे जिनके पास अच्छे किस्म के मोबाईल न होने की वजह से इस ऑनलाइन क्लास से वंचित रहने लगे। इसको देखते हुवे सुमन अग्रवाल अपने आसपास ढोड़ी टिकरा, प्रेमनगर, पुरानी बस्ती जैसे मोहल्ले के निःशक्त बच्चों को शिक्षा देने का बीड़ा उठाया। जिनको किताबें और पेंसिल सहित अन्य सामान वह निशुल्क उपलब्ध कराती रही, इन बच्चों को शिक्षा से जोड़कर उनका भविष्य संवारने के लिए यह प्रयास करती रही। इसी दौरान कुमारी साक्षी यादव पिता संतोष यादव जो कि नगर पंचायत छोटे स्तर के कर्मचारी है। पिछले कोरोना काल 2021 में 2 साल से सुमन अग्रवाल से निशुल्क शिक्षा ले रही थी, इस वर्ष उन्होंने प्रयास एवं संकल्प की परीक्षा दी जिसमें 70 में 46 नंबर लाकर संकल्प स्कूल कुनकुरी के लिए पात्र हुई कुमारी साक्षी यादव ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से मैडम सुमन अग्रवाल द्वारा उन्हें सभी विषयों की सुक्ष्म जानकारी दी जा रही थी, इंग्लिश ग्रामर जीके सामान्य ज्ञान गणित सभी विषयों की अच्छी जानकारी मिलने पर एवं सुमन मैडम द्वारा पढ़ाई-लिखई से संबंधित सामाग्री काफी पेन पुस्तक एवं विभिन्न सामाग्री भी दी गई इसके अलावा स्कूल के शिक्षक पुष्पराज भोय द्वारा प्रति रविवार को अलग से एस्ट्रा क्लास दी गई । जिससे परीक्षा में सवालों को हल करने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ा और उनका चयन संकल्प स्कूल में होने से पहले उन्होंने जशपुर में इसके लिए इंटरव्यू भी दिया जिसमें इनका चयन कुनकुरी संकल्प स्कूल में हुआ, संकल्प स्कूल में चयन होने से परिवार में खुशी का माहौल आपको बता दें कि अग्रवाल सभा की सदस्य सुमन अग्रवाल ने कोरोना काल 2021 में पुरानी बस्ती प्रेम नगर ढोड़ी टिकरा चिंडरा पारा के बच्चों को निशुल्क शिक्षा देना प्रारंभ किया था। सुमन अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने गरीब व मजदूरों के बच्चे जो स्कूल नहीं जाते या तो पूरे दिन इधर-उधर घूमते रहते हैं, ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए उन्होंने बीड़ा उठाया है। उन्होंने बताया बच्चों के व्यवहार में काफी बदलाव आया है और बच्चे पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिससे वो स्वम् में गर्व महशुस कर रहीं है।