पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत सुरेशपुर निवासी प्रार्थिया ने अपने पति ,सास,ससुर, ननद के ऊपर लगाया दहेज मांगने, मारपीट करने एवम पागल घोषित करने का आरोप, शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत सुरेशपुर निवासी प्रार्थिया ने अपने पति ,सास,ससुर, ननद के ऊपर लगाया दहेज मांगने, मारपीट करने एवम पागल घोषित करने का आरोप, शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्रामपंचायत सुरेशपुर निवासी  प्रार्थिया ने अपने पति ,सास,ससुर, ननद के ऊपर लगाया दहेज मांगने, मारपीट करने एवम पागल घोषित करने के लिए साजिश करने का आरोप। प्रार्थिया की शिकायत पर पत्थलगांव पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी।

प्रार्थी ने पत्थलगांव थाने में शिकायत कराई है कि मैं प्रिया महतो ग्राम सुरेशपुर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर छ0ग0 में बचपन में ही मेरे माता पिता का देहांत हो जाने पर मेरे मामा धनन्जय डनसेना, मामी सीमा डनसेना जो कि सुरेशपुर में रहते हैं, वहां अपने साथ रखकर बचपन से ही मेरे मामा-मामी मेरा परवरिश एवं लालन पालन किये हैं। मेरे मामा-मामी के द्वारा ही दिनांक 02/12/2022 को सामाजिक रीति रिवाज से मेरा विवाह भुवनेश्वर महतो पिता भागीरथी महतो के साथ किये हैं। शादी के कुछ दिनों बाद से ही मेरा पति भुवनेश्वर महतो, सास शांति देवी महतो, ननंद रजनी जयसवाल के द्वारा दहेज नहीं लाने के संबंध में मेरे साथ मारपीट कर मानसिक एवं शारीरिक प्रताड़ना करते हैं, जिस संबंध में मैं अपने पति, सास एवं ननंद के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन पेश करती हूं। अनावेदक (1) श्री भुवनेश्वर महातो पिता श्री भागीरथी महतो उम्र 35 वर्ष (पति) (2) श्रीमति शांति देवी महातो पति श्री भागीरथी महतो उम्र 58 वर्ष, (सास) (3) श्रीमति रजनी जयसवाल पति श्री बालकृष्ण जयसवाल उम्र 30 वर्ष, सभी निवासी ग्राम सलिहाभांठा (बरपाली) थाना उरगा, जिला - कोरबा के विरुद्ध दहेज प्रताड़ना एवं मारपीट की लिखित रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

महोदय, सनम्र निवेदन है कि मैं प्रार्थीया प्रिया महतो पति श्री भुवनेश्वर महतो उम्र 29 वर्ष पेशा गृहणी निवासी ग्राम सलिहाभाठा (बरपाली) थाना उरगा, जिला कोरबा छ0ग0 वर्तमान निवासी ग्राम सुरेशपुर तहसील थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ0ग0) की रहने वाली हूँ। मेरे माता एवं पिता देहांत मेरे बचनपन में जब मैं तीन चार वर्ष की थी तब हो गया है। तब से मैं अपने मामा धन्नजय डनसेना पिता राम लाल डनसेना के परिवार के साथ ग्राम सुरेशपुर थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर छ0ग0 में निवास कर रही थी। मेरा विवाह भुवनेश्वर महतो पिता भागीरथी महतो के साथ दिनांक 02.12.2022 को सामाजिक रिति रिवाज के अनुसार वैदिक परंपरा के साथ हुआ है। विवाह में मेरे मामा एवं परिवार वालों ने मुझे यथा शक्ति दान दहेज देकर विदा किया है, जब में अपना ससुराल पहुंची तब मेरे ससुराल के लोग नाखुश दिखे तो मैं इसका कारण मेरे पति श्री भुवनेश्वर से पूछी तो उन्होने कहा कि सभी लोग थके मांदे है. इसलिए तुमको ऐसा लग रहा है। मेरे पति द्वारा ऐसा कहने पर मैं संतुष्ट हो गयी। फिर दूसरे ही दिन मेरी सास शांति देवी बोली कि लड़की बहुत कम दहेज लायी है। मेरा बेटा पत्रकार है किसी और से विवाह करता तो दस लाख दहेज लायी होती साथ ही एक कार भी लायी होती, बहु तो एक मोटर सायकिल भी नही लायी है मेरी सास की उक्त बातों से मैं बहुत आहत हुई तब मैनें मेरे सास की बातों को अपने पति भुवनेश्वर को बताई तो वह मुझे ही अश्लील गाली गलौच करने लगा। जिससे मैं बहुत डर गयी थी। प्रार्थी ने बताया कि मेरी सास शांति देवी एवं नंनद रंजनी दहेज के लिये हमेशा ताना मारते है। जिससे में बहुत दुखी रही हूँ मेरा पति भुवनेश्वर मेरी सास शांति देवी मेरी नंनद रजनी मुझे पागल घोषित करने के लिए साजिश रचते है। मेरी सास, मेरा पति तथा नंनद रजनी सब मिल कर मुझे गाली गलौच कर तु पागल है, तु सर्किट है, बोलते है। जब मैं झल्ला जाती थी तो सब के सब मुझे पागल साबित करने के लिए मेरा विडियों बनाने लगते थे ताकि मुझे पागल साबित कर किसी प्रकार से तलाक लिया जा सके एवं किसी अन्य से विवाह कर सके। ग्राम पिरदा में मेरे तथा मेरे दीदी के नाम पर जमीन है जिसकी जानकारी मेरे पति को होने पर मेरा पति उक्त जमीन को बेच कर पैसा लाने के लिये बोलता है। मना करने पर मेरा पति भुवनेश्वर, सास शांति देवी एवं नंनद रजनी ने अश्लील गाली गलौच कर मारपीट करते है। मेरी नंनद रजनी अपने पति से अलग हो गयी है और सलिहाभांटा जिला कोरबा में मेरे सास ससुर के साथ मेरे ससुराल में निवास करती है और मुझे हमेशा ताना मारती रहती है, मैं अबला नारी हूँ मेरे माता पिता नही है इसी लिये किसी प्रकार सहन करती रही हूँ। मेरा पति मुझ पर झूठा आरोप लगाते हुये महिला सहायता परिवार परामर्श केन्द्र रामपुर जिला कोरबा में आवेदन पत्र दिनांक 13.05.2023 को दिया जिसकी जानकारी मेरे पति या परिवार द्वारा मुझे नहीं दी गयी जिसकी सूचना मुझे महिला सहायता परिवार परामर्श केन्द्र रामपुर जिला कोरबा से मुझे दिनाक 19.05.2023 को मिली तो मैं उसकी जानकारी अपने मामा धन्नजय डनसेना को दी तब मेरे मामा ने बताया कि मेरे पति भुवनेश्वर ने मेरे मामा को फोन कर कुछ दिनों के लिये मुझे मेरे मामा के घर ले जाने का आग्रह किया है। महिला सहायता परिवार परामर्श केन्द्र रामपुर जिला कोरबा में पेशी दिनांक 23.05.2023 को थी। दिनांक 23.05.2023 को जब महिला परामर्श केन्द्र जाने के लिये तैयार हुई एवं मेरे मामा के साथ मायके जाने के लिये बैग में अपने कपड़े ज्वेलरी को बैग में भरी तो उस बैग को मेरी सास शांति देवी और मेरी नंनद रजनी छीन के रख ली तथा मेरी नंनद रजनी, मेरी सास एवं मेरा पति भुवनेश्वर ने मेरे साथ मारपीट किया मेरी सास शांति देवी एवं नंनद रजनी ने मेरे बाल पकड़ कर खींचे तथा मेरे साथ अश्लील गाली गलौच कर मारपीट मेरी सास नंनद रजनी ने किया मेरा पति भुवनेश्वर मेरी सास शांति देवी एवं मेरी नंनद रजनी के द्वारा हाथ, लात, घुसा से मारपीट करने के कारण गले के पास बांये हाथ के कोहनी के पास चोट आयी है एवं अंदरूनी दर्द हो रहा है। मेरा सीना एवं पीट में बहुत दर्द है। मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया और जब में घर से जाने लगी तब मेरा पति मेरी पत्नी पागल हो गयी है इसे कोई रोको कहते हुये मेरा पति भुवनेश्वर विडियो बनाने लगा मैं किसी प्रकार महिला सहायता परिवार परामर्श केन्द्र रामपुर जिला कोरबा पहुंच कर अपनी आप बीती बात को बताई वहां पर भी काउंसलींग के दौरान मेरा पति बहुत तेज आवाज में फालतू बात करता रहा है। महिला परामर्श केन्द्र में मेरा पति ने मेरी ओर इशारा करते हुये कहा कि मैं इस महिला को नही रखूंगा। महिला सहायता परिवार परामर्श केन्द्र से बाहर निकाल कर मेरा पति भुवनेवर बोला कि मैं पत्रकार हूँ मेरी पहुंच बहुत ऊपर तक है तू या तेरा परिवार मेर कुछ नही बिगाड़ सकते है। महिला परामर्श केन्द्र से निकलकर पुलिस अधीक्षक केन्द्र कोरबा गये जहां पूर्ण वृत्तांत बताये तब एस.पी. कार्यालय से श्री हरिश बोरकर ने हमें उरगा था में रिपोर्ट दर्ज कराने की सलाह दी साथी ही फोन के माध्यम से उरगा थाना में सूचना एस.पी. कार्यालय से श्री हरिश बोरकर जी ने दिया। हम लोग उरगा थाना में लिखित सूचना दिये है मेरा पति प्रखर समाचार पत्र का व्युरो प्रमुख कोरबा के पद पर कार्य करता है। जो अपने आप को पूर्व सांसद श्री बंशी लाल महतो के परिवार से होने का बयान बाजी कर अवैद्य दबाव बनाता है। मेरा पति बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति है। मैं एक अबला लड़की हूँ मेरे माता पिता नहीं है. मैं असहाय हूँ, विवाह को मात्र पांच माह हुआ है मुझे दहेज के लिये झूठा आरोप लगाते हुये प्रताड़ित कर रहे है। मेरे साथ मारपीट किया जा रहा है। जिससे मैं बहुत भयभीत हूँ मेरे साथ कभी भी कोई अनिष्ठ घटना घटित हो सकती है। जिसका जिम्मेदार मेरा पति भुवनेश्वर, सास शांति देवी एवं रजनी होगीं। मेरा पति मुझे पागल साबित कर तलाक लेना चाहता है ताकि वह किसी अन्य से मोटा दहेज लेकर विवाह कर सके। अतः माननीय महोदय से प्रार्थना है कि मेरा पति भुवनेश्वर, सास शांति देवी एवं रजनी के विरूद्ध उचित कानूनी कार्यवाही कर मुझे न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। प्रार्थी द्वारा थाने में शिकायत दर्ज कराते हुवे अन्य स्थानों पर भी आवेदन भेज इसकी जानकारी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom