विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम किलकिला बहनाटाँगर स्थित होटल में समोसा खाने के बहाने आये दो युवाओ के द्वारा बकरी चुराकर भागने एवम ग्रामीणों द्वारा पकड़कर थाने लाने का मामला सामने आया है। मामले की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस दोनों आरोपितो के ऊपर उचित कार्यवाई कर जेल भेज दिया है।
मामले में प्रार्थी रामकुमार ने थाने आकर सूचना दी कि मैं किलकिला थाना पत्थलगांव का रहने वाला हूं, कृषि कार्य एवं होटल का दुकान चलाता हूं, पढा लिखा नहीं हूं। मेरा किलकिला बहनाटांगर चौक में होटल का दुकान है। जिसमें मैं प्रतिदिन की भांति दुकान खोलता हूं, कि आज दिनांक 31.05.2023 को मैं घर में था, मेरी बेटी सोनम यादव होटल में थी, घर की दो रास बकरी को दुकान के पास ले जाकर चरने के लिये छोड़ी थी, कि लगभग 12 बजे दिन दो व्यक्ति अपने मो0सा0 में होटल के पास आये और मेरी बेटी से खाने के लिये समोसा मांगे, समोसा खाने के बाद, तंबाखु एवं पीने के लिये पानी मांगे, जो मेरी बेटी होटल के अंदर घुसी, उसी समय दोनों व्यक्ति मेरा दो रास बकरी को पकड़कर, चोरी कर, अपने मो0सा0 में बीच में रखकर कापू रोड़ तरफ भाग रहे थे, कि मेरी बेटी द्वारा बकरी को ले जा रहे हैं, कहकर चिल्लाते हुये घर जाकर मुझे बतायी तो मैं तत्काल अपना मो0सा0 से उनको दौड़ाया एवं गांव वालों के सहयोग से किलकिला बस्ती में बकरी सहित उन दोनों को पकड़े हैं। जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम मोहम्मद जैनुल खान पिता मोहम्मद हमीद खान तथा अब्बुल आरीफ पिता अब्बदुल फरीद दोनों निवासी ग्राम पेंट थाना सीतापुर जिला सरगुजा (छ0ग0) का रहना बताये, जिन्हें गांव वालों के सहयोग से चोरी गये दो रास बकरी जिसकी कीमत लगभग 10,000/- रूपये है, के साथ थाना लाकर रिपोर्ट दर्ज कराये, घटना को गांव वाले देखें हैं, रिपोर्ट पढाकर सुना मेरे बताये अनुसार लिखा गया है। प्रार्थी थाने आकर शिकायत दर्ज कर दोनो आरोपित युवकों के ऊपर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने भादवि की धारा 34, 379 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।