कापू थानाक्षेत्र में ट्रक चालक से लूटपाट, नगद समेत सामान लेकर हुवे फरार, वाहन चालक ने थाने में 1 नामजद एवम अन्य के खिलाफ दिया लिखित शिकायत
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
कापू। कापू थानाक्षेत्र में ट्रक चालक से लूटपाट का मामला सामने आया है। पत्थर लोड करने आये ट्रक चालक का वाहन रोककर गाड़ी का सामान एवम नगद लूटने की शिकायत वाहन चालक ने नामजद युवक एवम अन्य के नाम से कापू थाने में की है।
इस सम्बंध में वाहन मालिक से मिली जानकारी के अनुसार रोहित कुमार यादव पिता सुखदेव यादव 49 वर्ष एवम मनोज कुमार पिता रोहित कुमार 22 वर्ष ने बताया कि हम दोनों पिता पुत्र 22 जुलाई को संखराम भगत की 12 चक्का क्रमांक सीजी15एसी3594 में सवार होकर कुष्मांडा ट्रांसपोर्ट से सफेद पत्थर लेकर रायगढ़ के लिये रवाना हुवे थे। लोडिंग पॉइंट रतनपुर से बन्धनपुर में शाम करीब 7 बजे पहुंचे, तभी वहां के निवासी प्रसन्न वर्मा पिता रथराम वर्मा के द्वारा हाथ दिया गया, तभी मुझे लगा कि किसी कार्यवश हाथ दे रहा है तो मैंने गाड़ी रोक दी, फिर उनके द्वारा गाड़ी की चाबी लूट लिया, इसका विरोध करने पर वहां खड़े उसके अन्य साथियों के द्वारा लोहा रॉड एवम अन्य हथियार के माध्यम डराते हुवे हमे गली गलौज कर 5000 नगद, तिरपाल, रस्सी, जेक लेकर फरार हो गये। जिसकी लिखित शिकायत कापू थाने में दिया है। इस आवेदन में एक युवक प्रसन्न वर्मा के नाम से नामजद और उसके साथ कुछ अन्य युवको के नाम से लिखित शिकायत किया गया है। आवेदन में प्रसन्न एवं उसके अन्य साथियों के ऊपर उचित कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि 22 तारीख को हुई इस घटना में पुलिस को तत्काल गिरफ्तार करना चाहिये पर दो दिन के बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिया जा रहा है जो हमारे समझ से परे है, जो इनके कार्यप्रणाली पर सन्देह को जन्म दे रहा है। वही इस मामले में कापू थाने के शासकीय नम्बर पर सम्पर्क करना चाहा परन्तु स्विच ऑफ होने के कारण उनसे इस मामले पर जानकारी नही मिल पाई।