स्कूली बच्चों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, 10 बच्चे घायल, दो गंभीर अम्बिकापुर रेफर, स्कूल प्रबंधन की लापरवाहियों का नतीजा ऐसे हादसे
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर/ बगीचा। जशपुर जिले के बगीचा में स्कूली बच्चों से भरी तेज रफ्तार ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई. हादसे में 10 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए. जबकि 3 बच्चों व ड्राइवर समेत 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें अंबिकापुर रेफर किया गया है। हादसे में स्कूल प्रबंधन की लापरवाही साफ नजर आ रही है जहां कम क्षमता वाले वाहनों में पैसा कमाने अधिक बच्चों को बैठा इन नन्हे मुन्हे बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इनकी लापरवाही से ऐसे हादसे आये दिन देखने को मिल रहे है।
बागीचा थाना क्षेत्र के नटकेला में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. स्कूल ले जा रहे बच्चों से भरी ऑटो सड़क किनारे महुआ के पेड़ से अनियंत्रित होकर टकरा गई. जिसमें 10 स्कूली बच्चें घायल हो गए हैं.जानकारी के मुताबिक ऑटो में 13 स्कूली बच्चे सवार थे. जिसमें से 6 गम्भीर रुप से घायल है और दो की हालत नाजुक बताई जा रही हैं. ड्राइवर को भी गम्भीर चोंटे आई हैं. सभी बच्चे ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के हैं। यहां बच्चों को लाने-ले जाने के लिए ई- रिक्शा की व्यवस्था की गई थी, शनिवार को भी ड्राइवर बच्चों को बैठाकर नटकेला से जुजगु की ओर ले जा रहा था, तभी सड़क पर अचानक ई-रिक्शा अनियंत्रित हो गई और सड़क से उतरकर एक पेड़ से जा टकराई। घायलों का उपचार बगीचा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा हैं।
मची अफरातफरी
ई-रिक्शा की रफ्तार काफी तेज थी, जिसके कारण टक्कर होते ही उसके सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जबकि ड्राइवर का सिर सामने के हिस्से से झटके के साथ टकराया. आगे की ओर बैठे बच्चों को भी गंभीर चोटें आईं. अन्य बच्चे भी चपेट में आए. इसके साथ ही बच्चों की चीख-पुकार मच गई. अफरातफरी के बीच आसपास के लोगों ने उनकी मदद की।
स्वास्थ्य केंद्र में उपचार, किया रेफर
सभी घायलों को सीधे बगीचा स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां सभी का उपचार शुरू किया गया. वहीं ड्राइवर और तीन बच्चों की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. शेष 8 बच्चों को बगीचा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ही उपचार किया जा रहा है. इधर, बगीचा पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है