जशपुर जिले में जारी है हाथियों का कहर, बीती रात कांसाबेल तहसील क्षेत्र के दोकड़ा में में मचाया उत्पात, वन आमला रहा मौजूद

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुर जिले में जारी है हाथियों का कहर, बीती रात कांसाबेल तहसील क्षेत्र के दोकड़ा में में मचाया उत्पात, वन आमला रहा मौजूद

जशपुर जिले में जारी है हाथियों का कहर, बीती रात कांसाबेल तहसील क्षेत्र के दोकड़ा में में मचाया उत्पात, वन आमला रहा मौजूद


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

जशपुर/दोकड़ा।जशपुर जिले के दोकड़ा में बीती रात को गांव में एक दंतैल हाथी घुस जाने से वहां अफरा तफरी का माहौल बन गया, दंतैल हाथी ने दो घरों को निशाना बनाया और घर में रखे अनाज को भी पूरी तरह से चट कर गया। घरवाले जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई।वन आमला मौके पर।


मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कांसाबेल तहसील क्षेत्र के दोकड़ा में शनिवार की बीती रात को यहां के सुखबासू टोली में एक दंतैल हाथी अचानक आ धमका।गांव में हाथी घुसने की खबर फैलते ही अफरा तफरी मच गई,हालांकि वन विभाग की टीम मौके पर ही मौजूद रहकर हाथी को जंगल की ओर भगाने का प्रयास करता रहा। इसी दौरान जंगल से सटे इलाकों में बसे सुखबासुटोली निवासी दसमती बाई पति मंगल राम एवं शांति बाई पति घंशिया राम के घर को निशाना बनाया,साथ ही घर में रखे अनाज को पूरी तरह से चट कर गया।घर से किसी तरह लोग जान बचाकर भाग निकलने में सफल रहे।कांसाबेल के रेंजर प्रभावती चौहान ने बताई की हाथी से सतर्क रहने के लिए ग्रामीणों को हिदायत दी जा रही है,साथ ही जंगल में मशरूम लेने जाने से लोगों को मना किया जा रहा है,हाथी अभी भी पास के देवरी जंगल में डेरा जमाया हुआ है,वहीं क्षति हुए मकान का आंकलन वन विभाग की टीम द्वारा किया जा रहा है,ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom