पत्थलगांव थानाक्षेत्र में तालाब में डूबने से 21 वर्षीय युवा की मौत, गाँव मे पसरा मातम, पुलिस घटनास्थल रवाना
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के पंगसुवा ग्राम पंचायत में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई है। पुलिस परिजनों की सूचना पर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार 21 साल का राजेश नाग पिता एतवा राम निवासी पंगसुवा फिटिंगपारा अपने खेत पर बाेवनी कराने गया था। वहां से आने के बाद घर कुछ काम करने के पश्चात नहाने हेतु गांव के तालाब में गया। इसी दौरान पैर फिसलने से पानी में गिर गया और डूबने से युवक की मौत हो गई। डूबने के कुछ देर बाद गांव के कुछ युवक उसी तालाब में नहाने गये वहां पड़ा कपड़ा देख वो तालाब में उतरे तो उतरते ही उस युवक का शव पैर से टकराया जिसे उनके द्वारा निकालकर बाहर रखा गया और उनके परिजनों को इस घटना की सूचना दी। परिजन वहां पहुंचे और अपने बेटे भतीजे की शव देख रोते बिलखते रहे और गाँव मे सन्नाटा सा छा गया। परिजनों ने इस घटने की सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके स्थल के लिए रवाना हो गई। वहां पहुंचकर शव का पंचनामा, पोस्टमार्टम एवम आगे की कार्रवाई में जुट गई।