विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर। जशपुर जिले के कुनकुरी थानाक्षेत्र के कुंजारा में पेट्रोलियम से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा। सारा पेट्रोलियम खेत मे गिरा। ड्राइवर कंडक्टर को आई मामूली चोटें।
गुरुवार को शाम लवाकेरा कुनकुरी स्टेट हाइवे मार्ग पर पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इस मार्ग पर वाहन की तेज गति होने की वजह से ड्राइवर स्पीड पर काबू नहीं कर पाया और अनियंत्रित होने से यह हादसा हो गया। टैंकर पलटने के बाद डीजल व पेट्रोल गिरने लगा और सारा पेट्रोलियम पदार्थ खेत मे बह गया। टैंकर में ड्राइवर व कंडक्टर सवार थे। ड्राइवर एवम कंडक्टर को इस हादसे में मामूली चोटें आई है। ड्राइवर के अनुसार हिंदुस्तान पेट्रोलियम का टैंकर बिलासपुर से धनबाद झारखंड किसी पेट्रोल पंप जा रहा था अचानक अनियंत्रित होने के कारण स्टेट हाइवे के कुंजारा के समीप खेत मे पलट गया।