जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव के होनहार विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव, गुरुवार दिनांक 13/7/2023 को जोगपाल पब्लिक स्कूल पत्थलगांव के मेधावी विद्यार्थियों को स्कूल में सम्मानित किया गया । जोगपाल के विद्यार्थी लगातार अपनी काबिलियत का डंका बजाते नजर आ रहे है। CA क्वालीफाई करने की श्रेणी में स्कूल की मेधावी छात्रा तन्नु अग्रवाल , NEET की परीक्षा में सफल छात्र शिवांशु पटेल और और क्लास 12वीं का विद्यार्थी गोल्ड मेडलिस्ट कराटे चैंपियन आर्यन पटेल को आज स्कूल में सम्मानित किया गया। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी जोगपाल के विद्यार्थी आगे बढ़ते जा रहे हैं। तनु अग्रवाल ,शिवांशु पटेल और आर्यन पटेल ने स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि सफलता पाने में अनुशासन और लगन बहुत जरूरी है । उन्होंने भी सफलता पाने में अनुशासन और कड़ी मेहनत के महत्व दिया। स्कूल के डायरेक्टर शरणजीत भाटिया ने प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही भविष्य में इसी तरह अन्य परीक्षाओं में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद रहे।