पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में अलग अलग क्षेत्र से अपने दल से बिछड़ कर आए दो हाथियों का बदस्तूर आतंक जारी, हाथियों ने दो दिन में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में अलग अलग क्षेत्र से अपने दल से बिछड़ कर आए दो हाथियों का बदस्तूर आतंक जारी, हाथियों ने दो दिन में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त

 पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में अलग अलग क्षेत्र से अपने दल से बिछड़ कर आए दो हाथियों का बदस्तूर आतंक जारी, हाथियों ने दो दिन में तीन घरों को किया क्षतिग्रस्त



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज पत्थलगांव

पत्थलगांव । पत्थलगांव वन परिक्षेत्र में बीते दो दिनों में जमरगी और सरइटोला में दो जंगली हाथीयों ने तीन घरों को निशाना बनाते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। परिजन हाथी से किसी तरह जान बचाने सफल रहे. हाथी भोजन की तालाश में लगातार घरों को निशाना बनाकर तोड़ दे रहा है । जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है । हाथी के आमद से किसान खेतों में काम करने नही जा पा रहे है । मिली जानकारी के अनुसार जमरगी पंचायत के झिंगरेल निवासी दशरथ भगत पिता छोटो भगत और लोझो राम पिता पंडरु राम के घर को हाथियों ने तोड़ दिया ।वही सराइटोला के चट्टीढाब में टुईलु भगत पिता बोलो भगत के घर कों तोड़ दिया. वही घर के लोग जैसे तैसे भागकर अपनी जान बचाई, हाथी घर तोड़ने के बाद वहां कटहल के फल को खा गया । पत्थलगांव वन अमला हाथी को भगाने में जुटा हुआ है । हाथी के मूवमेंट पर नजर बनाए हुए है । पत्थलगांव रेंजर कृपा सिंधु पैंकरा ने बताया कि पहले से लैलूंगा क्षेत्र से एक हाथी आया हुआ था, वही दूसरी हाथी कंसाबेल क्षेत्र से आकर दोनों हाथी का मिल गया है । फिलहाल वन अमला दोनों हाथियों पर नजर बनाए हुए है । लगातार लोगों को हाथीयों से दूर रहने की समझाईश दिया जा रहा है । उन्होंने बताया कि दोनों हाथी रेडे जंगल मे होने की जानकारी है ।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom