जोगपाल पब्लिक स्कूल में मनाया गया अंब्रेला डे,रंग-बिरंगे छातो सहित बच्चों ने किये नृत्य
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज पत्थलगांव
पत्थलगांव। दिनांक 15/07/2023, दिन शनिवार को जोगपाल में अंब्रेला डे सेलिब्रेशन धूमधाम से मनाया गया । बच्चों के लिए बारिश का मौसम बहुत ही लुभावना होता है । इसी को ध्यान में रखकर रखते हुए जोगपाल में अंब्रेला डे सेलिब्रेशन किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत वर्षा ऋतु के गानों से हुई । रंग-बिरंगे छातो सहित बच्चों ने नृत्य किए ।शिक्षिकाओं ने बच्चों के लिए कागज के नाव, मछली, चिड़िया और जलपरी आदि बनाएं। प्री प्राइमरी के सभी बच्चों और शिक्षिकाओं ने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। विद्यालय के प्रिंसिपल जोगिंदर मेहर ने कहा कि बच्चों को प्रकृति से जोड़ने के लिए यह पहल की गई है। उन्होंने बच्चों को प्रकृति का महत्व समझाया। इस तरह कार्यक्रम अच्छे से संपन्न हुआ।