जशपुर जिले में बैंक के एटीएम में पैसे डालने वाली कम्पनी के कर्मचारियो ने ही उड़ाए लाखों रुपये, पत्थलगांव सहित जशपुर के बैंक में करते थे पैसे डालने का काम

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

जशपुर जिले में बैंक के एटीएम में पैसे डालने वाली कम्पनी के कर्मचारियो ने ही उड़ाए लाखों रुपये, पत्थलगांव सहित जशपुर के बैंक में करते थे पैसे डालने का काम

जशपुर जिले में बैंक के एटीएम में पैसे डालने वाली कम्पनी के कर्मचारियो ने ही उड़ाए लाखों रुपये, पत्थलगांव सहित जशपुर के बैंक में करते थे पैसे डालने का काम






विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

जशपुर/पत्थलगांव। जशपुर जिले में कार्य कर रही कम्पनी सिक्योर वैल्यू (इण्डिया) लिमिटेड के अधिकारियों ने दो कर्मचारियों पर पत्थलगांव एक्सिस बेंक समेत जशपुर जिले में दो भिन्न बैंको एवम जशपुर डाकघर के एटीएम में जमा होने वाली राशि में से लाखों रुपये उड़ाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि आरोपितो ने लगातार कई दिन तक बारी-बारी से वारदात को अंजाम दिया, अभी धीरे धीरे इनका कारनामा उजागर हो रहा है, निश्चित राशि के बारे नही बता सकते। 

कम्पनी के सुपरवाइजर जयप्रकाश सोनवानी ने बताया कि कंपनी की ओर से उन्हें एटीएम में कैश जमा करने के लिए भेजा गया तभी पैसो को देखकर उनकी नियत डोल गई होगी। ऑडिट में खुलासा होने पर कंपनी अधिकारियों द्वारा थाने में धोखाधड़ी और अमानत में खयानत का केस दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। वही उन्होंने बताया कि पत्थलगांव थाने में शिकायत देने पर उन्होंने हमे जशपुर जाने की बात कहकर बिना शिकायत लिये बैरंग वापस भेज दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक़ कम्पनी सिक्योर वैल्यू (इण्डिया) लिमिटेड द्वारा पत्थलगांव एक्सिस बैंक समेत जशपुर जिले में दो भिन्न बैंके एवं डाकघर के  एटीएम में लोडिंग और डिपोजिट का कार्य किया जाता है। उक्त कार्य में लोडिंग का कार्य देवनारायण यादव  पतराटोली दुलदुला और हेमानन्द यादव बगीचा के है। खबर है की दो आरोपी जशपुर जिले के ही निवासी है एक कथित आरोपी की पत्नी ग्राम पंचायत में जनप्रतिनिधि भी है साथ ही पिता भी जिले के शासकीय कार्यालय में नोकरीरत है।

इन कर्मचारी द्वारा 12 जुलाई को एटीएम लोडिंग के लिए एस. एन.जी. कम्पनी से पासवर्ड लेने के बाद कम्पनी को कॉल करके लोडिंग रद्द की suchnaसूचना दिया गया इसी तरह 13 जुलाई को फिर से एक्सीस बैंक और आई.डी.एफ.सी. बैंक का पासवर्ड एस.एन.जी. से लेकर पैसा लोडिंग नहीं किया एक और ATM एटीएम DOP का पासवर्ड मैनुअल है जो देवनारायण यादव और हेमानन्द यादव नामक कर्मचारी दोनों के पास ही अपना अपना मैनुअल पासवर्ड रहता है।

इन तीनो ATM से उड़ाया रकम

जशपुर HOTEL निरवाना के समीप स्थित आई.डी.एफ.सी. बैंक के ATM से 9,04,500 /- रुपये, एक्सिस बैंक पत्थलगांव के ATM से 36,86,200 /- रुपये,, तीसरा एटीएम डीओपी जशपुर नगर का पासवर्ड मैनुअल है स्विच के अनुसार उसमें 9,43,600/- रुपये होना चाहिए लेकिन इसका पासवर्ड ना होने के कारण इसका वेरिफिकेशन नहीं हो पाया क्योंकि इसका पासवर्ड उन दोनों कर्मचारी के पास ही है अतः उसका पैसा भी उनके द्वरा पार कर दिया गया है क्योंकि उस एटीएम में कैश विड्रोल नहीं हो रहा है,घटना के बाद से ही दोनों कर्मचारियों के मोबाईल स्विच ऑफ़ आ रहा है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom