वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह अपने पद से सेवानिवृत्त हुये,
पुलिस अधिकारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई ’’
आज दिनांक 31-07-2023 जशपुर जिले के यातायात शाखा में पदस्थ रहे सहायक उप निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर श्री डी रविशंकर (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक श्री शेर बहादुर सिंह एवं प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री भानूप्रताप चंद्राकर द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उप निरीक्षक श्री नरेन्द्र कुमार सिंह को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई, इस दौरान सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी के परिजन एवं कार्यालयीन स्टाॅफ भी उपस्थित रहे।
श्री नरेन्द्र कुमार सिंह वर्ष 1992 में जिला रायगढ़ तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर अपनी प्रथम नियुक्ति के पश्चात वर्ष 1996 तक वहां पदस्थ रहे, उसके पश्चात् स्थानांतरण पर जिला जशपुर आये एवं वर्ष 2005 में प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत हुये। इसके पश्चात् जिले के थाना बगीचा, चौकी आरा, चौकी पण्डरापाठ, आउट पोस्ट सुलेसा, थाना पत्थलगांव में पदस्थ रहे। वर्ष 2017 में सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर चैकी मनोरा, आरा एवं सिटी कोतवाली जशपुर में पदस्थ रहे। वर्ष 2022 से यातायात शाखा जशपुर में पदस्थ थे एवं आज दिनांक को अपने पद से सेवानिवृत्त हुये। इनका गृह ग्राम रघुनाथपुर थाना लुण्ड्रा जिला सरगुजा है।
विदाई समारोह में निरीक्षक रविशंकर तिवारी, मुख्य लिपिक श्री सेलेस्टीन बड़ा, स्टेनो रामानंद बहिदार, स.उ.नि. रामेष्वर राम एवं समस्त कार्यालयीन स्टाॅफ उपस्थित थे।