जोगपाल पब्लिक स्कूल के दसवीं के छात्र ऋषभ वर्मा पिता राकेश वर्मा की किलकिला डैम में आकस्मिक मृत्यु
पत्थलगांव। ऋषभ वर्मा अपने दोस्तों के साथ दिनांक 30/07/2023 किलकिला घूमने गए थे और नहाने के दौरान दोपहर 3:00 बजे डूबने की खबर मिली ,इसके बादअसमंजस की स्थिति को देखते हुए स्कूल में दूसरे दिन असेंबली हुई जिसमे सिर्फ राष्ट्रीयगान गाया गया फिर 2 पीरियड तक उनके सकुशल वापसी के लिए भजन के साथ प्रार्थना की गई ।1:30 बजे जैसे ही उनकी मृत्यु की खबर मिली तब स्कूल में उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण करने के बाद स्कूल की छुट्टी कर दी गई।भगवान उनके माता ,पिता को इस कठिन परिस्थिति को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।