पत्थलगांव थानाक्षेत्र में करंट के चपेट में आए किसान की मौत, खेत में पानी डालने के दौरान पंप चालू करने पर लगा करंट
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव थानाक्षेत्र के घरजिबथान में गुरुवार को वाटर पंप से खेत मे पानी डालने के समय करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। फागुराम की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार समय नाथ पैंकरा पिता सोधन पैंकरा 38 वर्ष ग्राम कोडेकेला घरजियाबथान निवासी लगभग 2.30 बजे दोपहर अपने खेत में चिख्खल करने हेतु कुँआ से पम्प के जरिये पानी निकालने पंप लगा रहा था। उसी समय तार के जगह जगह कटे रहने के कारण करंट की चपेट आकर चिपक गया और उसकी मौके पर मौत हो गई। फिरहाल पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंच ग्रामीण फगुराम की सूचना पर मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।