पत्थलगांव के पुरानी बस्ती में बच्चों के विवाद में दो पक्षो में जमकर हुई मारपीट, दोनों पक्ष के लोग घायल
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाने के पूरानी बस्ती में शुक्रवार की शाम बच्चे की विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई । इस घटना में दोनों पक्ष के लोग घायल हो गए है । घटना में दोनों पक्षों की तरफ से थाने में आवेदन दिया गया है । पुलिस आवेदन के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है । मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की शाम एक पक्ष के बच्चे दुकान से अंडे खरीदार जा रहे थे, पहले वहां बैठे कुछ लोगों से बच्चों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गई। दूसरे पक्ष के लोगों द्वारा कुछ कहने पर बच्चे ने माता पिता को बुलाकर ले आया , पहले दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई.बच्चों के विवाद में बड़े आमने-सामने हो गए। बच्चे के विवाद ने मामले का तूल पकड़ लिया, मामला बढ़ गया औऱ दोनों पक्ष में जमकर लाठी डंडे व लात घुसे चले, इस घटना में दोनों पक्ष के करीब चार लोग घायल हो गए. चार लोगों में किसी के सर व किसी के शरीर मे चोटें आई है । घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई. अनान फानन में सभी घायलों का सिविल अस्पताल पत्थलगांव ले जाया गया, जहां सभी का इलाज किया गया। हालांकि इस घटना की पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है । हालांकि पत्थलगांव एसडीओपी द्वारा आज आवेदन मिलने के बाद एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है ।