पत्थलगांव थानाक्षेत्र के किलकिला साप्ताहिक बाजार से बाइक की चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र में लगातार मोटरसाइकिल चोर गिरोह सक्रिय होता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में पत्थलगांव पुलिस ने आज एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उसके कब्जे से बाइक को भी जब्त किया है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी निराकार यादव पिता मोहन राम यादव उम्र 21 वर्ष निवासी गोलाबुड़ा थाना कापू जिला रायगढ़ (छ.ग.) का दिनांक 17.02.2022 को थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि दिनांक 16.02.2022 को यह साप्ताहिक बाजार किलकिला अपने मोटर सायकल एचएफ डिलक्स सीजी13 यूडी 8472 से आया था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया था प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 58 / 2022 धारा 379 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर अज्ञात आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था अज्ञात आरोपी व चोरी गये मोटर सायकल का पता नहीं चलने पर मामले में दिनांक 08.07.2022 को खात्मा क्रमांक 16 / 2022 चॉक किया गया था जो मुखबीर की सूचना पर चोरी गये मोटर सायकल के संबंध में आरोपी ईश्वर कुमार मिंज पिता पण्डु कुमार मिंज उम्र 30 वर्ष साकिन गोलाबुड़ा थाना कापू जिला रायगढ़ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर मेमोरण्डम कथन लेख कर चोरी के मोटर सायकल क्रमांकएचएफ डिलक्स सीजी 13 यूडी 8472 को दिनांक 09.07. 2023 को आरोपी से जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा घटित करना पाये जाने से दिनांक 09.07.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त घटना क्रम में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा राम गोपाल गर्ग (आई.पी.एस.), पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला जशपुर डी. रविशंकर (आई.पी.एस.), अति० पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप जिला जशपुर के निर्देशन पर एसडीओपी पत्थलगाँव हरिश पाटिल के नेतृत्व में थाना पत्थलगाँव में टीम बनाकर चोरी गये मोटर सायकल एवं आरोपी की गिर० के लिए कर्मचारी भेजकर ग्राम गोलाबुडा से आरोपी के कब्जे से मोटर सायकल बरामद कर गिरफ्तार किया गया है।
उक्त समस्त कार्यवाही में निरीक्षक डी.एन. दुबे, प्र.आर. 375 प्रेम प्रकाश कुर्रे, आर 383 आशीषन प्रभात टोप्पो, आर 674 शैलेन्द्र सिंह, आर 169 पवन पैकरा, आर. 118 लव कुमार चौहान आर. 332 कमलेश्वर वर्मा, सैनिक के 186 प्रदीप लकड़ा की सक्रिय भूमिका रही।