पत्थलगांव चर्च के पास निर्वस्त्र घायल अवस्था में मिला अज्ञात युवक, स्थिति नाजुक, मोहल्ले वासियों ने 102 की मदद से भेजा अस्पताल
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव के शांतिनगर स्थित निर्माणाधीन नये चर्च में एक निर्वस्त्र युवक घायल अवस्था मे पड़ा मिलने से मोहल्ले में सनसनी है। अभी तक युवक की कोई पहचान नही हो पाई है। मोहल्ले वासियों ने बताया कि सुबह एक युवक के घायलावस्था में पड़े रहने से मोहल्ले में चर्चा का विषय बन गया था, जिसके सिर पर गम्भीर चोट लगने की आशंका है, क्योंकि उसके सर से लगातार खून बह रहा है। जिसकी सूचना पुलिस एवम 108 को कर दी गई है, एवम अस्पताल भेजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि युवक कौन है, कहाँ का है, आखिर ऐसे हालत में कैसे पहुंचा यह फिरहाल किसी को मालूम नही है। पुलिसिया छानबीन के बाद ही कुछ बात सामने आ सकती है, क्योकि युवक बोलने में भी अभी असमर्थ है।