बागबहार थानाक्षेत्र में ट्रैक्टर पलटने से दबकर बड़े भाई की दर्दनाक मौत, छोटा भाई ट्रैक्टर के नीचे फंसा, पुलिस कार्रवाई में जुटी
नवसीखिये एवम नाबालिग चला रहे ट्रेक्टर, आए दिन होते हैं हादसे, ग्रामीणों को सुध लेने की आवश्यकता
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । बागबहार थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत बन्धनपुर में खेत जुताई करते समय ट्रैक्टर पलटने से बड़े भाई की मौत हो गई वहीं बगल में बैठा उसका छोटा भाई ट्रेक्टर के नीचे फंस गया गया,जिसे ग्रामीणों की मदद से निकाल लिया। सूचना पर बागबहार पुलिस मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।
मामला बागबहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बन्धनपुर के बरडांड़ की है। मिली जानकारी के अनुसार बन्धनपुर के बरडांड़ निवासी किसान कृष्णा नाग उम्र 60 वर्ष अपने छोटे भाई चालक साधु नाग के साथ धान रोपनी के लिए खेत की जोताई कर रहा था । कीचड़ भरे खेत मे जुताई करते वक्त अचानक ट्रेक्टर पलट गई । चालक व किसान दोनों रिश्ते में भाई है । जिसमें बड़े भाई की कृष्णा के दबकर मौत हो गई जबकि अभी भी छोटे भाई साधु ट्रैक्टर के नीचे फंसा हुआ था जिसे बाद में निकाल लिया गया और पत्थलगांव सिविल अस्पताल इलाज हेतु भेज दिया गया। फिलहाल परिजनों की थाने में सूचना देने के बाद बागबहार पुलिस शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवा आगे की कार्रवाई में जुटी है।
नवसीखिये एवम नाबालिग चला रहे ट्रेक्टर, आए दिन होते हैं हादसे, ग्रामीणों को सुध लेने की आवश्यकता
इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों के नाबालिग युवकों को ट्रैक्टर फर्राटे एवम तेज गति से चलाते देखा जा सकता है। न तो इनके पास लाइसेंस होता है कुछ, नदी से बालू, ईट एवम अन्य प्रकार के कार्यों में कम पैसे देने के कारण बतौर चालक इनका उपयोग किया जाता है।कई तो शराब के नशे में होने के बावजूद ट्रेक्टर दौड़ाते एवम अन्य कार्य करते नजर आते है। आये दिन ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने की घटनाएं सामने आती रहती हैं। जिसमें ज्यादातर घटनाएं नाबालिग ट्रैक्टर चालकों के वाहन चलाने से होती हैं। जिस वजह से वाहन चालक कई बार घायल हो जाते हैं, एवम कई तो अपनी जान से भी हाथ धो लेते है।बावजूद इसके पुलिस विभाग और यातायात विभाग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहा है। प्रशासन के साथ साथ इनके अभिभावकों को भी इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है, जिससे कि भविष्य में होने वाली कुछ अनहोनी घटनाओं से बचा जा सके।