पत्थलगांव निवासी छात्र अमन सिंह ने cgbse में प्राप्त किया 9 रैंक, मात्र 2 नम्बर से चुके थे टॉप 10 में आने से, रिचेकिंग में बढ़े नम्बर से टॉप 10 में हुवे शामिल
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव cgbse का दसवीं का रिजल्ट 10 जून निकल चुका है। इस दौरान कई स्टूडेंट्स को उनके अनुमान से अंक कम आने जाने के वजह से वे नाखुश हो जाते हैं। ऐसे हाल में वे निराश होने से बचे एवम दोबारा जांच कराना उनकी निराशा को आशा में बदल सकती है। जी हां ऐसा ही वाक्या पत्थलगांव रेस्ट हॉउस मोहल्ला निवासी अमन सिंह पिता बरुन कुमार सिंह माता सुनीता सिंह के साथ गुजरा है। 10 जून को परीक्षा परिणाम घोषित किया गया जहां अमन को 600 में 580 अंक ही प्राप्त हुवे। परन्तु परिणाम उनके अनुमान से कम थे, उन्होने अपनी कॉपी की दोबारा जांच कराई जिसमें अमन को 2 नम्बर की बढ़ोतरी के साथ 582 अंक प्राप्त कर वो टॉप-10 स्टूडेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गया। राज्य में 9वां स्थान आने की खबर से घर,परिवार सहित पूरे स्कूल में भी खुशी का माहौल है।
संकल्प संस्थान विद्यालय कुनकुरी के प्राचार्य वाई आर कैवर्त ने बताया कि कहते हैं ना जहां चाह वहां राह इसको अमन सिंह ने सच कर दिखाया है। यह इनके परिवार के साथ साथ हमारे विद्यालय के गौरव का विषय है। अमन अभी 11वी में मैथ्स के छात्र है जो आगे इंजीनियर एवम आईएएस बनने की इच्छा जाहिर करते है।
मध्यम वर्गीय परिवार से आने वाले बच्चे अपनी प्रतिभा का बखूबी इस्तेमाल करते नजर आते है। एक और जहां बढ़ रही महंगाई से संघर्ष करना एवम ऐसे परिवार में बुनियादी सुविधा की काफी कमी भी रहती है। लेकिन पढ़ाई के लिए माहौल और परिवार का आर्थिक रूप से मजबूत न होना लगन हो तो कोई भी मायने नही रखता । अमन ने कहा कि आज जो रिजल्ट आया है। उसके लिए माता-पिता के बाद अपने शिक्षक को धन्यवाद देना चाहता हूं।