नशे में दूसरे युवक को पत्नी के साथ सोता देख बाप ने कर दी बेटे के दोस्त की हत्या, पत्नी के साथ भी किया मारपीट, बाइक एवम शव को घर से 2 km दूर सुनसान इलाके में लेजाकर फेंका
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। युवक की टांगी से हत्या कर उसकी लाश उसके ही गांव 2 km में ले जाकर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया है । पुलिस ने आरोपीत पिता पुत्र को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है ।
पूरी घटना पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत करमीटिकरा के पाकेरटिकरा मोहल्ला का है। दरअसल सोमवार की सुबह पत्थलगांव पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम पंचायत करमीटिकरा के पाकेरटिकरा मोहल्ले में गांव के ही एक युवक की खून से लतपथ शव उसके बाइक समेत सड़क किनारे मिली है । जिसके सिर पर धारदार हथियार से वार का निशान है । सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने देखा कि सड़क के किनारे बाइक सवार एक युवक की खून से लतपथ शव पड़ा है । वही सड़क पर खून के धब्बे भी है. उन धब्बों की जांच करते हुए पुलिस ग्राम पंचायत दिवानपुर में एक घर पहुंची । जहां घर मे प्रवेश करने पर खून के निशान व मांस के चिथड़े मिले । पुलिस ने संदेही प्रेम साय सिदार व उसके पुत्र युवक थनेश्वर उर्फ गुड्डू हिरासत लेकर पूछताछ कर रही है ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक मेनचन्द सिदार उर्फ अजय पिता चंदन सिदार उम्र 36 वर्ष पत्थलगांव शहर में विनोद टेंट हाउस में मजूदरी का काम करता है । उसी के साथ आरोपीत का पुत्र थनेश्वर भी काम करता है । दोनों बीते दिन झारखंड में मृतक के बहन के यहां गए हुए थे । वापस लौटने के बाद बीती रात दिवानपुर में आरोपीत प्रेम साय सिदार के घर रूके थे, रात में दोनों दोस्त मृतक मेंनचन्द एवम थनेश्वर शराब का सेवन किये, शराब पीने के बाद उसी के घर में सो गए थे। बताया जा रहा है कि इसी दौरान मेनचन्द सिदार नशे में अपने मित्र थनेश्वर के माँ के साथ रात्रि लगभग 9 बजे गलत नियत से बगल में जाकर सो गया छेड़छाड़ करने लगा। इस दौरान आरोपीत प्रेम साय ने पत्नी के साथ सोता एवम छेड़छाड़ होता देख अपने बेटे के दोस्त युवक मेनचन्द के सिर पर टाँगी से हमला कर दिया । जिससे युवक के मौके पर मौत हो गई । हत्या का साक्ष्य छुपाने की नीयत से प्रेमसाय मृतक मेनचन्द का शव को बाइक पर रखकर उसके गांव करमीटिकरा के समीप पाकेरटिकरा सड़क के किनारे फेंक दिया, और खेत के रास्ते अपने घर वापस आ गया । वही दुर्घटना का रूप देने के उद्देश्य से शव को बाइक के नीचे डाल दिया था। मृतक के परिजन ने घटनास्थल पर पहुँचकर खून के धब्बे को देखते हुए आरोपी के घर पहुंचकर थाने को सूचना दी । जहां मृतक के शरीर के कुछ चीथड़े मिले हैं । फिलहाल पत्थलगांव पुलिस मामले में संदेही आरोपित पिता पुत्र को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ किया जा रहा है, जल्द ही कुछ नये खुलासे होने के आसार है ।