पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार हो चोरी की वारदात पर खबर प्रसारित होने के बाद हरकत में आई पुलिस, 5 संदेही लोंगो को हिरासत में लेकर कर रही पूछताछ...
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी के वारदातों को अंजाम देने वाले चोर एवं खरीदार सहित पांच लोगों को पत्थलगांव पुलिस ने सन्देह के आधार पर हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं पुलिस द्वारा जल्द ही खुलासा होने की बात कही जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पत्थलगांव क्षेत्र से बीते दिन चोरों ने तमता डुमरबहार निर्माणाधीन सड़क में लगातार वारदात को अंजाम दे करीब 200 नग सेंट्रिंग प्लेट की चोरी कर ली गई थी, जिसकी लिखित शिकायत थाने में की गई है। वही सारसमार रथ मेला के दौरान सिटी 100 बाइक को चोरी कर ली गई थी । ऐसे ही क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदात की जा रही है। वही क्षेत्र में चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे है, पुलिस का हाथ चोरों तक नही पहुंचने के कारण इन दिनों चोरों के हौसले सातवें आसमान पर है। आए दिनों क्षेत्र में चोरी की घटना से लोगों में दहशत पैदा होने लगी है। जिससे पुलिस की रात्रि गस्त पर तरह तरह के सवाल उठ रहे है। बीते 15 दिनों में चोरों ने जगह जगह वारदात को अंजाम दिया है। पोर्टल में खबर प्रसारित करने के बाद पत्थलगांव पुलिस सख्ते में आई, और बीते रात पुलिस ने क्षेत्र में छानबीन कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले करीब 4 से 5 लोगों को सन्देह पर पकड़ा है । फिलहाल पुलिस ने मंगलवार को खुलासे की बात कह रही है । पकड़े गए चोरों के पास सेंट्रिंग प्लेट, छड़ सहित बाइकों को भी बरामद किया है ।