पत्थलगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी ,50 सेंटरिंग प्लेट, छड़ एवम सिल्वर बिजली की तार चोरी करने वाले चार को किया गिरफ्तार, मारुति वेन में चोरी करने के लिए बनाया था स्पेशल पिछला हिस्सा

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी ,50 सेंटरिंग प्लेट, छड़ एवम सिल्वर बिजली की तार चोरी करने वाले चार को किया गिरफ्तार, मारुति वेन में चोरी करने के लिए बनाया था स्पेशल पिछला हिस्सा

पत्थलगांव पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी ,50 सेंटरिंग प्लेट, छड़ एवम सिल्वर बिजली की तार चोरी करने वाले चार को किया गिरफ्तार, मारुति वेन में चोरी करने के लिए बनाया था स्पेशल पिछला हिस्सा

एसडीओपी पाटिल ने जल्द ही खरीददार एवं अन्य मामलों के खुलासे  की कहीं बात

ऐसे चोरी के मामलों में कबाड़ का काम करने वालों की महत्वपूर्ण भूमिका का अंदेशा, जांच करने पर खुल सकते है कई बड़े राज


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव क्षेत्र में लगातार ही चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था क्षेत्र में नवनिर्मित मकानों से सेंटरिंग प्लेट, सेंटरिंग प्लेट छड़ एवं अन्य सामानों की लगातार चोरियां हो रही थी जिसकी रिपोर्ट थाने में लगातार दर्ज की जा रही थी वहीं क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी भी दिनदहाड़े आंखों में धूल झोंक कर चोरों द्वारा पुलिस के लिए खुला चैलेंज किया जा रहा था इन घटनाओं के कारण जसपुर पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के निर्देश पर पत्थलगांव थाना क्षेत्र में लगातार सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद पत्थलगांव एसडीओपी हरीश पाटिल पत्थलगांव थाना प्रभारी धीरेंद्र दुबे सहित पुलिस स्टाफ द्वारा जगह जगह चेकिंग पॉइंट लगाकर वाहनों की सघन चेकिंग की जा रही थी वही पुलिस द्वारा चौक पर जब सघन गश्त के साथ चेकिंग की जा रही थी तब पुलिस को एक ओमनी वैन कार आते दिखाई दी जिसको रोककर पुलिस द्वारा चेकिंग की गई तो उसमें बैठे चार लोगों के साथ उसका चालक उतर कर चालक सीट से भागने लगा जिसके बाद पुलिस द्वारा ओमनी वैन में बैठे संदेही भरत दास पिता निरंजन दास करंगाबहला लुडेग निवासी से कड़ाई से पूछताछ की गई एवं ओमनी वेन में सेंटरिंग प्लेट के कुछ टुकड़े दिखाई दिए तो पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही सेंटरिंग प्लेट की चोरियों से कड़ी को जोड़ते हुए जब थाने लाकर चारों आरोपियों से कड़ी पूछताछ की गई तो उनके द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए ओमनी वेन में चोरी की बात स्वीकार की। संदेही भरत दास पिता निरंजन दास जो पूरी घटना का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है के द्वारा बताया गया कि 30 6 2023 को बेलडेगी कोरवा बहार के पास बन रहे सड़क किनारे रिटर्निंग वालों का काम की जगह से 50 नाम सेंटरिंग प्लेट को हमारे द्वारा मारुति ओमनी वैन में चोरी करना बताया गया जिसकी रिपोर्ट पत्थलगांव थाने में होरी लाल साहू पिता भूख राम साहू खेमडा डबरा शक्ति द्वारा 2 7 23 को पत्थलगांव थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी वही जगसाय भगत पिता मिनी दास सेखरपुर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी की शेखर पुर में रथयात्रा के दौरान उनकी खड़ी हुई बाइक को किसी के द्वारा चोरी कर लिया गया है होंडा शाइन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 14mb 8459 जो चोर द्वारा मारुति वैन में चोरी करना बताया गया एवं मारुति वैन से चोरी कर हौंडा शाइन मोटरसाइकिल को खिरोधर यादव यादव पिता टंकाधर यादव कोड़ा बहरी पोंगलों कांसाबेल निवासी द्वारा घर पर रखा गया है जहां से पुलिस ने जप्त किया वही 1.7. 23 को महुआ टिकरा में एक घर के पंछी में खड़ी प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक 13 a.m. 7920 को भी 4 लोगों द्वारा चोरी किया गया था जिस में भी ओमनी वैन में भरकर मोटरसाइकिल ले गए थे जिसे इग्नेश एक का केरल निवासी द्वारा अपने घर पर रखा गया था जिसे भी पुलिस द्वारा जब्ती किया गया सभी मामलों में पुलिस द्वारा माल जप्त किए गए जिसमें चार आरोपी भरत दास पिता निरंजन दास करंगा बहला लुडेग, पुरुषोत्तम यादव उर्फ पिंटू पिता कैलाश यादव बनगांव बागबाहर, इग्नेश एक्का पिता अमीर शाय केरजू खाल पारा सीतापुर, खीरो धर यादव पिता टंकाधर यादव कोड़ा बहरी पोगरो कांसाबेल निवासी को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों में भेजा गया मामले को सुलझाने में निरीक्षक धीरेंद्र नाथ दुबे, एएसआईसंतोष तिवारी, खिरोवति बेहरा, सीरद शाह, पवन पैकरा ,अंसारी ,आरक्षक कमलेश्वर वर्मा ,पवन पैकरा, तुलसी रात्रे,मुकेश पांडे, अशीषन टोप्पो ,अजय खेस,सतीश मिंज की सक्रिय भूमिका रही।




चोरी के समानो में कबाड़ का काम करने वालों की भूमिका संदेहपूर्ण

पत्थलगांव के आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों शहर हो या गांव के गली मोहल्लों में जगह-जगह लूना गैंग के लोगों को कबाड़ खरीदने वाले देखे जाते है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि दूसरे प्रदेश से लोग आकर के कबाड़ का कार्य कर चोरी का सामानों को खपाने का प्रयास किया जा रहा है । जिससे क्षेत्र में चोरी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है । पत्थलगांव थाने के नाक के नीचे इस तरह की कबाड़ी का धंधा चालाया जा रहा है लेकिन पुलिसिया कार्यवायी नही होने से कबाड़ीयों हौसलें सातवें आसमान पर है । यूं कहें तो पुलिस की कार्यवायी न के बराबर होती है। सूत्रों की माने तो वाहनों के आवजाही वाले कई थानों में इनकी मंथली बंधी होती है जिससे इनकी वाहनों में कोई रोकटोक एवम जांच नही करता है। 

आसपास के सीतापुर, काराबेल, लैलूंगा, कांसाबेल जैसे विभिन्न स्थानों पर कबाड़ का धन्धा जोरों से चालाया जा रहा है । सरकारी कबाड़ के समानो सहित चोरी का समान समय समय पर इस काबड़ी के दुकान में खपने का अंदेशा है । क्योकिं आजकल ऐसी ऐसी मशीनों का उपयोग होने लगा है जिससे मिनटों में सामन का कचुम्बर बन जाता है। ऐसे में समान की कोई पहचान भी नही हो पाती। देखा जाए तो ये सब समान बड़े शहरों के कबाड़ के काम करने वाले को भेज दिया जाता है जहां इसे गलाकर लोहे के अन्य सामान बना बाजार में विक्रय किया जाता है। वही दूसरी ओर सरकारी कार्यालयों के भी कबाड़ समानो का भी औने पौने दामों में खरीदारी की जाती है। अंदेशा लगाया जा रहा की फुलेता से शेखरपुर निर्माणाधीन सड़क किनारे चोरी हुई सेंट्रिंग प्लेट को भी ऐसे ही कोई कबाड़ का कार्य करने वाले को बेच दिया गया होगा। सघन पुलिसिया जांच पर कुछ खुलासा होने की उम्मीद जताई जा रही है। 


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom