अवैध शराब के विरूद्ध कुनकुरी पुलिस की बड़ी कार्यवाही, थाना कुनकुरी ने अवैध शराब के 02 अलग-अलग प्रकरण में कुल 87 लीटर महुआ शराब कीमती लगभग 10,400 रू. जप्त,
आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध।
गिरफ्तार आरोपीः-
1- सोमारू राम उम्र 50 साल।
2-बुधराम उम्र 45 साल दोनों निवासी शंकरनगर कुनकुरी,
जप्ती:-
1- सोमारू राम के कब्जे से 45 लीटर अवैध महुआ शराब।
2- बुधराम उर्फ बुधवा के कब्जे से 42 लीटर अवैध महुआ।
नशे के विरूद्ध वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा त्वरित एवं लगातार कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया है। उक्त निर्देष के परिपालन में थाना कुनकुरी द्वारा टीम बनाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 28.08.2023 को थाना कुनकुरी को मुखबीर से सूचना मिला कि सोमारू राम एवं बुधराम दोनों निवासी शंकरनगर कुनकुरी अवैध रूप से विक्रय करने के उद्देष्य से भारी मात्रा में महुआ शराब को घर में रखे हैं, इस सूचना पर तत्काल थाना कुनकुरी स्टाॅफ द्वारा मौके पर जाकर पूछताछ उपरांत रेड कार्यवाही करने पर सोमारू राम के कब्जे से 45 लीटर महुआ शराब एवं बुधराम उर्फ बुधवा के कब्जे से 42 लीटर महुआ शराब कुल 87 लीटर महुआ शराब मिलने पर उक्त दोनों आरोपियों को अभिरक्षा में लेकर उनके कब्जे से महुआ शराब को जप्त किया गया। *आरोपीगण 1- सोमारू राम उम्र 50 साल, 2-बुधराम उम्र 45 साल दोनों निवासी शंकरनगर कुनकुरी* का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट का पाये जाने उन्हें दिनांक 29.08.2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उक्त आरोपीगणों को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक सुनील सिंह, प्र.आर. 343 मोहन बंजारे, आर. 521 प्रमोद रौतिया, आर. अमित एक्का, आर. सुभाष खलखो, म.आर. साल्होमुनी बाई का सराहनीय योगदान रहा।