जशपुरनगर : जिले अंतर्गत संचालित 05 एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग 31 अगस्त से प्रारंभ

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुरनगर : जिले अंतर्गत संचालित 05 एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग 31 अगस्त से प्रारंभ

 जशपुरनगर : जिले अंतर्गत संचालित 05 एकलव्य आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु काउंसलिंग 31 अगस्त से प्रारंभ



जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति रायपुर द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा उपरांत प्रकाशित मेरिट सूची के आधार पर जिला स्तर पर एकलव्य विद्यालयों के आबंटन हेतु जिले अंतर्गत संचालित 05 एकलव्य आवासीय विद्यालय, बालिका सन्ना, संयुक्त घोलेंग (बघिमा), ढुढ़रूडांड़ (बटईकेला), सुखरापारा (सराईटोला) एवं फरसाबहार प्रवेश हेतु 31 अगस्त 2023 से प्रातः 10.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक  काउंसलिंग प्रारंभ की जाएगी। काउंसलिंग हेतु प्रयास आवासीय विद्यालय डोड़काचौरा जशपुर में निर्धारित है।


सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग से प्राप्त जानकारी के अनसुार प्रवेश में प्रत्येक विद्यालय हेतु निर्धारित कुल 60 सीटों में से अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु 48 सीटें, पीव्हीटीजी हेतु 03 सीटें, डीएनटी व एनटी हेतु 03 सीटें तथा नक्सल प्रभावित, विद्रोह, कोविड, विधवा के बच्चे, दिव्यांग माता-पिता के बच्चे एवं अन्य भूमि दान, अनार्थ वर्ग के बच्चे, दिव्यांग बच्चे हेतु 06 सीटें निर्धारित हैं। आरक्षित सीटों में प्रवेश का दावा के लिए पुष्टिजनक प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करना होगा। विद्यार्थी की दिव्यांगता की स्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाण पत्र। विद्यार्थी के माता-पिता की दिव्यांगता की स्थिति में मेडिकल बोर्ड द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता


प्रमाण पत्र। यदि विद्यालय हेतु भूमि दान किये हों और अपने बच्चे को विद्यालय में प्रवेश कराना चाहते हैं तो अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व द्वारा जारी भूमि दान प्रमाण पत्र। यदि विधवा माता का पुत्र-पुत्री है तो से संबंधित संक्षम अधिकारी का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।


जशपुर जिले की मेरिट सूची वेबसाईट

www.eklavya.emrs.nic.in

  एवं

www.eklavya.cg.nic.in

में अपलोड की गई है। दिनाँक 31 अगस्त 2023 दिन गुरूवार को जिले के मेरिट सूची के स.क्र. 01 से 75 तक बालक एवं बालिकाएं दोनों, 01 सितम्बर शुक्रवार को स.क्र. 76 से 150 तक बालक एवं बालिकाएं दोनों, दिनांक 02 सितम्बर दिन शनिवार को स.क्र. 151 से 225 तक बालक एवं बालिकाएं दोनों तथा 04 सितम्बर दिन सोमवार को स.क्र. 226 से 250 तक बालक एवं बालिकाएं दोनों एवं 251 से 320 तक सिर्फ बालिकाएं निर्धारित स्थल पर समय पर उपस्थित होंगे।


काउंसलिंग के लिए छात्र-छात्राओं को आवश्यक दस्तावेज-कक्षा 5वीं उत्तीर्ण का अंकसूची, सक्षम अधिकारी द्वारा जन्म प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, मूल-निवास प्रमाण-पत्र, स्थायी जाति एवं पीव्हीटीजी जनजाति प्रमाण-पत्र, स्थानांतरण प्रमाण-पत्र, जिला मेडिकल बोर्ड से फिटनेस सर्टीफिकेट, सिकलसेल जाँच का प्रमाण-पत्र तथा सभी दस्तावेज मूल प्रतियों के साथ, एक-एक छायाप्रति के साथ उपस्थित होंगे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom