15 अगस्त उत्सव मनाने का ही नहीं बल्कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का भी है एक अवसर
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। आज 77वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर सहित पूरे अंचल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर शासकीय कार्यालयों, स्कूलों, ग्रामीण क्षेत्रों सहित जगह-जगह आन, बान, शान के साथ तिरंगा फहराया गया तथा देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों एवं सेनानियों को याद किया गया। इसे मनाने को लेकर जोरदार तैयारियां की गईं थी। वहीं नगरीय क्षेत्र के स्कूलों में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकालने के बाद अपने अपने विद्यालय में देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पंचायतों में सरपंचों सचिवों द्वारा पंचायत भवन पर तिरंगा झंडा वंदन किया गया।
आज भारत स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने में सराबोर है। देश का कोना-कोना तिरंगे के रंग में रंगा नजर आ रहा है। यह उन सभी के बलिदान से संभव हो पाया है, जिन्होंने मिलकर आजादी के लिए लंबा संघर्ष किया और आखिरकार 200 साल के अत्याचार के बाद, 1947 में वह दिन आया, जब हमने ब्रिटिश शासकों से आजादी हासिल की। यह दिन केवल उत्सव मनाने का ही नहीं बल्कि देश की आजादी के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने का भी एक अवसर है।
बीते वर्ष की तरह इस बार भी केंद्र सरकार द्वारा आजादी की 77वीं वर्षगांठ को अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इसके उपलक्ष्य में हर घर तिरंगा फहराने का अभियान चलाया जा रहा है, पोस्ट ऑफिस के जरिये गाँव गाँव तक तिरंगा पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया था। पीएम मोदी ने 13 से 15 अगस्त तक तिंरँगा के साथ सेल्फी लेकर हरघर तिंरँगा डॉट कॉम पर अपलोड करने की भी मुहिम छेड़ी हुई है।