शादी के 15 साल बाद भी बच्चा नही होने से परेशान मानसिक रूप से विछिप्त युवक ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, पत्थलगांव पुलिस घटनास्थल रवाना
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव । मानसिक रुप से बीमार युवक ने रस्सी की मदद से पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । घटना शनिवार की सुबह करीब 9:00 बजे का बताया जा रहा है । लोगों ने पुलिस को सूचना दी है । मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत तिलडेगा के कटंगतराई निवासी विजय लकड़ा उम्र 36 वर्ष, पिता प्रेम साय लकड़ा ने आज सुबह 9 बजे घर के समीप बेड़ के पेड़ में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया । स्थानिय लोगों का कहना है कि युवक बीते कई दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था । स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक का शादी 15 वर्ष बीत चुका था, एक भी बच्चा नही होने के कारण भी परेशान था । इसी को लेकर मानसिक रूप से तनाव में था, फिलहाल स्थानीय लोगों ने पत्थल गांव पुलिस को सूचना दी है । पुलिस मौके के लिए रवाना हो गए है ।