कांसाबेल के कटंगखार रिहायशी इलाके में हिरन पहुँचा, जख्मी हिरन का पशु चिकित्सक ने किया इलाज
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
कांसाबेल । जशपुर जिले के कांसाबेल के कटंगखार ग्राम पंचायत अंतर्गत मुड़ाटोली बस्ती रिहायशी इलाके के एक हिरण का छोटा बच्चा जंगल से भटककर आ गया. जहा एक हरेभरे सब्जी के बाड़ी में घुसने का प्रयास में बॉडी के चारो ओर लगे कांटेदार फेसिंग तार से हिरन को चोट लग गई और वह जख्मी हो गया. ग्रामीणों ने किसी तरह हिरन को पकड़कर उसका मरहम पट्टी किये साथ ही वन विभाग को सूचना दी गई सूचना पाते ही वन विभाग की टीम पशु चिकित्सक के साथ मौके पर पहुँचे हिरन के मुह एवं गले मे लगे चोट को टाका लगा दिया गया . साथ ही एंटीबायोटिक सहित अन्य दवाइया दी गई इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को हिरन को सौप दिया पशु चिकित्सक ने बताया कि हिरन अब खतरे से बाहर है । वन अमला ने हिरन को स्वास्थ्य होने पर जंगल मे भेजने की बात कही है ।