सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की गई जान, पीकप से हुई टक्कर, कोतबा चौकी घटना
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
कोतबा । कोतबा चौकी क्षेत्र के जामझोर में शनिवार की शाम पिकअप की ठोकर से बाइक सवार एक अज्ञात युवक मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है । फिलहाल युवक कहाँ पहचान नही हो पाया है । बताया जाता है कि युवक कोतबा की तरफ से आ रहा था इसी बीच बागबहार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार की पिकअप ने जामझोर सब स्टेशन के पास जोरदार ठोकर मार दी । जिससे युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गया । युवक के सर पर अधिक रक्तस्राव होने से दम तोड़ दिया । पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है । फिलहाल युवक कहाँ है उसका पता नही चल पाया है ।