डेढ़ महीने के अंदर पीएम मोदी का छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दूसरा दौरा, हाल ही में 5 जुलाई को रायपुर के साइंस कॉलेज में सम्बोधित किये थे आम सभा
छत्तीसगढ़ दौरा किस तारीख को होगा, ये अब तक कंफर्म नहीं है पर पार्टी संगठन को तैयारी करने के मिले निर्देश
छत्तीसगढ़ चुनावी माहौल आने से से पहले सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंकने में लगी है इसी क्रम में भाजपा के बड़े नेताओं का छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव पर पूरा फोकस है। सूत्रों की माने तो 15 अगस्त के बाद पीएम मोदी का कार्यक्रम होना तय है। हालाकि पीएम मोदी का ये छत्तीसगढ़ दौरा किस तारीख को होगा, ये अब तक कंफर्म नहीं हुआ है। पीएम मोदी एक से डेढ़ महीने के अंदर दूसरी बार उनका छत्तीसगढ़ दौरा होगा। रायगढ़ जिले में होने वाली आमसभा को लेकर बीजेपी की तैयारियां तेज हो गई है, बीजेपी की टॉप नेताओं ने रायगढ़ में डेरा डाला हुवा है।
रायगढ़ से पांच किलोमीटर दूर कोड़ातराई में पीएम की ये सभा होने वाली है। शनिवार को बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने सभा स्थल का निरीक्षण किया है, इसमें प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नवीन और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव मौजूद थे। छत्तीसगढ़ में अपनी जीत हासिल करने भाजपा कोई कसर नही छोड़ना चाहती है, शायद इसलिए ही पीएम का लगातार दौरा हो रहा है। कयास लगाया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ आने के दौरान वो रायगढ़ और जगलपुर का दौरा कर सकते हैं। वे बस्तर जिले के नगरनार स्टील प्लांट का लोकार्पण करने के साथ ही यहां चुनावी सभा को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि इन दोनों जगहों पर उनके संभावित कार्यक्रम हैं।
बता दे कि पीएमओ की तरफ से अधिकृततौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन अगस्त महीने में उनका छत्तीसगढ़ आना तय है। गौरतलब है कि रायगढ़ बिलासपुर संभाग का प्रमुख जिला है. इसमें पांच विधानसभा सीट आती हैं. इन पांचों सीट पर 2018 विधानसभा चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा था। हाल ही में 5 जुलाई को पीएम मोदी रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आए थे। उनके चुनावी सभा की चर्चा अभी राजनीति के गलियारे में खत्म भी नहीं हुई है। उनके बयानों पर आरोपों का सिलसिला जारी है। दूसरी ओर फिर दोबारा पीएम के स्वागत करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बीजेपी नेता तैयारी में जुटे है। हालांकि प्रधानमंत्री कार्यालय से कार्यक्रम तय नहीं हुआ है। मगर भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की मानें तो संगठन को तैयारियां करने के निर्देश मिल चुके हैं।बिलासपुर संभाग के अलग-अलग जिलों से लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में बड़ी भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा गया है। माना जा रहा है कि रायगढ़ में भी कुछ सरकारी योजनाओं की सौगात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दे सकते हैं।