छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नंदकुमार साय पत्थलगांव पहुचें ,कार्यकर्ताओं से मुलाकात की
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष नंदकुमार साय ने पत्थलगांव रेस्ट हाउस पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा एवं मुलाकात की ।इस दौरान क्षेत्र में कुटीर उद्योग लगाने हेतु अनेकों ग्रामीणों ने श्री साय को आवेदन भी दिया। जिसके बाद साय पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह के निवास पहुंचकर विधायक से सौजन्य मुलाकात भी की इस मौके पर श्री साय ने बताया कि औद्योगिक विकास निगम के तहत कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने पत्थलगांव में अनेकों आवेदन प्राप्त हुए हैं । समस्त आवेदनों पर विचार कर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है।
स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह जो हमसे भी काफी सीनियर है उनसे मुलाकात भी करना बेहद जरूरी था ,यही वजह है कि उनसे मिलने वे स्वयं उनके निवास पहुंच गए। उन्होंने बताया की पत्थलगाव समेत पूरे प्रदेश में उद्योग की प्रबल संभावना है इस कार्य में हमारी औद्योगिक विकास निगम की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी ,इसलिए स्थानीय विधायक रामपुकार सिंह के सहयोग से क्षेत्र के लोगों से चर्चा कर जरूरतमंद लोगों को उद्योग का प्रशिक्षण देकर रोजगार उपलब्ध कराएंगे साथ ही उनको उद्योगों के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराते हुए उनके लिए वृहद बाजार का सृजन किया जाएगा।
भूमि व्यपरिवर्तन के लंबित मामलों की कराएंगे जांच
पत्थलगांव तहसील कार्यालय में भूमि व्यपरिवर्तन के अनेकों प्रकरण लंबित होना उद्योग नीति के लिए गलत है। उन्होंने बताया कि उद्योग एवं अन्य कार्यों के लिए भूमि डायवर्सन बेहद जरूरी कड़ी है उक्त कार्य में बाधा ना पहुंचे इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार प्रतिबद्ध है ।उन्होंने पत्थलगांव तहसील कार्यालय में लंबित भूमि व्यपरिवर्तन के प्रकरणों की जांच कर निराकरण करने की बात कही।
जहां से टिकट मिलेगी वहां से लड़ेंगे चुनाव
भाजपा से कांग्रेस में शामिल होने पर किस तरह महसूस किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजनीति में परिवर्तन परिस्थितियों पर निर्भर होती है कांग्रेश का भविष्य उज्जवल है कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय स्तर पर पुनः स्थापित होने की पूरी संभावना है आने वाले समय में कांग्रेस केंद्र में सरकार बनाने की अग्रसर है । विधान सभा चुनाव लड़ने संबंधी सवाल पर श्री साय ने कहा कि हाई कमान जहां आदेशित करेगी वहां से चुनाव लड़ा जाएगा।